BIG BREAKING : Corona से शिक्षामंत्री का निधन, 14 दिन पहले आई थी...

BIG BREAKING : Corona से शिक्षामंत्री का निधन, 14 दिन पहले आई थी…

corona, education minister, passes away, uttar pradesh, kamal rani varun, navpradesh,

corona, minister passes away,

लखनऊ /ए. । कोरोना (corona) से शिक्षामंत्री (education minister) का भी निधन (passes away) हो गया। उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) सरकार में प्राविधिक शिक्षा राज्यमंत्री कमल राणी वरुण (kamal rani varun) का रविवार को कोरोना से निधन हो गया ।

उनकी कोरोना रिपोर्ट महज 14 दिन पहले ही पॉजिटिव आई थी। और अब मंत्री (education minister) कमल राणी का निधन (passes away) हो गया। उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री 18 जुलाई को वह कोरोना (corona) से संक्रमित पाई गई थीं। लखनऊ के एसजीपीआई अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। लेकिन रविवार को वह जिंदगी की जंग हार गईं। कोरोना से उत्तर प्रदेश (uttar Pradesh) में किसी मंत्री की यह पहली मौत है।

कमल रानी वरुण (kamal rani varun) की तबीयत बिगड़ने पर उनका सैंपल जांच के लिए सिविल अस्पताल में भेजा गया था। 18 जुलाई को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। रिपोर्ट आने के बाद उन्हें लखनऊ के एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया था। कमल रानी वरुण का जन्म लखनऊ में 3 मई 1958 को हुआ था। उनकी शादी कानपुर के किशन लाल वरुण से हुई। उनके पति प्रशासनिक अधिकारी थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *