BIG BREAKING : कोरोना काल में धरती पर एक और संकट का साया! 24 जुलाई को…

BIG BREAKING : कोरोना काल में धरती पर एक और संकट का साया! 24 जुलाई को…

corona, earth, crisis, asteroid, navpradesh,

earth crisis

वाशिंगटन/ए.। कोरोना (corona) काल में धरती (earth) पर एक और संकट (crisis) का साया मंडरा रहा है। यह संभावित संकट (crisis) आसमानी है, जिसके 24 जुलाई को घटने की आशंका है। वैज्ञानिकों के मुताबिक 24 जुलाई तक एक उल्का पिंड पृथ्वी (earth) की दिशा में बढ़ने की आशंका है। इस दिन यह पृथ्वी के पास से गुजर सकता है। ये आशंका अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के द्वारा जताई गई है।

नासा के मुताबिक इस उल्का पिंड (asteroid) का आकार लंदन आई (लंदन स्थित 443 फीट ऊंचा एक विशालकाय चक्र) के बराबर है। फिलहाल नासा इस उल्कापिंड पर ध्यान रखे हुए है। इस उल्कापिंड का नाम एस्टेरॉयड (asteroid) 2020 एनडी रखा गया है।

इस उल्कापिंड (asteroid) की चौड़ाई 170 मीटर होगी। ऐसा बताया जा रहा है कि जब यह उल्कापिंड पृथ्वी से होकर गुजरेगा तब इसकी गति 48 हजार किमी होगी। यह पृथ्वी के 0.034 एस्ट्रोनॉमिकल यूनिट रेंज में होगी। नासा ने बताया है कि अगले कुछ वर्षों में पृथ्वी पर करीब 22 उल्कापिंड आ सकते हैं। और उनमें टक्कर होने की आशंका है। बहरहाल कोरोना (corona) के बीच एक और संकट का साया दिख रहा है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *