Corona death in UK: वायरस से हाहाकार, 24 घंटे में 563 की मौत
लंदन/नवप्रदेश। कोरोना (corona death in uk) का यूके में, और भी ‘तेज गति’ से कहर देखने को मिल रहा है। 24 घंटे में, ब्रिटेन में ‘563 लोगों’ की मौत हो गई। यूके (uk death due to corona) में, कोरोना से मरने वालों की संख्या, बढ़कर 2356 हो गई है।
बुधवार को, सामने आए आकड़े से मृतकों की संख्या में, मंगलवार की 381 मौतों की तुलना में, 48 फीसदी की वृद्धि, दर्ज की गई है। जबकि यूके (uk death due to corona) में एक ही दिन में मरने वालों की अब तक की संख्या में, बुधवार के आंकड़े से 31 फीसदी की वृद्धि हो गई है।
29 हजार से ज्यादा पॉजिटिव
वहीं, यूके में अब तक 29474 लोग, कोरोना (corona death in uk) पॉजिटिव पाए गए हैं। बुधवार को, इंग्लैंड में सर्वाधिक 486 मौतें हुईं। इसके बाद वेल्स में 29, स्कॉटलैंड में 16 और नार्दर्न आयरलैंड में, दो मौते हुई हैं।
मृतकों में 13 साल का किशोर भी
मृतकों में, एक 13 साल का किशोर भी शामिल है। जिसकी मंगलवार की देर रात, लंदन के ब्रिक्सटन में मौत हुई। सबसे वयोवृद्ध मृतक में, एक 99 साल के बुजुर्ग शामिल हैं। चीन और इटली के बाद, अब कोरोना ब्रिटेन में असर दिखा रहा है। कोरोना संक्रमण के कारण, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जाॅनसन ने भी, खुद को आइसोलेट कर लिया है। उन्होंने आइसोलेशन में रहते ही, कैबिनेट मीटिंग भी की है।