Corona Death in India : पिछले 24 घंटे में भारत में रिकॉर्ड 3…मौतें, इससे पहले…
नई दिल्ली/नवप्रदेश। कोरोना (corona death in india) वायरस (कोविड 19) संक्रमण से देश में पिछले 24 घंटों (24 hour) के दौरान रिकॉर्ड (record) 331 लोगों की मौत (331 people dies) हुई है। इससे पहले 24 घंटे (24 hour) के भीतर के आंकलन में कोरोना (corona death in india) से इतनी मौतें दर्ज नहीं की गई था। मंगलवार को 24 घंटे में रिकॉर्ड (record) 331 लोगों की मौत (331 people die) ने देश की चिंता बढ़ा दी है।
वहीं दूसरी ओर देश में कोरोना संक्रमण के मामले भी हर दिन उत्तरोत्तर बढ़ रहे हैं। मंगलवार की सुबह तक बीते 24 घंटे की अवधि में सर्वाधिक 9987 नए मामले सामने आए हैं।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक 9987 नए मामलों को मिलाकर देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 266598 हो गई, जबकि इस बीमारी से 7466 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।
1 लाख 29 हजार से ज्यादा सक्रिय मामले
देश में इस समय कोरोना के 129917 सक्रिय मामले हैं, जबकि 129215 लोग इस महामारी से निजात पाने में कामयाब हुए हैं। महाराष्ट्र इस महामारी से देश में सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। राज्य में पिछले 24 घंटों में 2553 नये मामले दर्ज किये गये हैं और 109 लोगों की मौत हुई है।
इसके साथ ही राज्य में इससे प्रभावित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 88528 तथा इस जानलेवा विषाणु से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3169 हो गई है। इस दौरान राज्य में 1661 लोग रोगमुक्त हुए है जिससे स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 40975 हो गई है।