बड़ी खबर: कोरोना से गिरती अर्थव्यवस्था की चिंता में वित्तमंत्री थॉमस ने की आत्महत्या |

बड़ी खबर: कोरोना से गिरती अर्थव्यवस्था की चिंता में वित्तमंत्री थॉमस ने की आत्महत्या

corona crisis, finance minister commit suicide, thomas shaefer, navpradesh,

corona crisis, finance minister commit suicide

बर्लिन। कोरोना (corona crisis) संकट के बीच एक राज्य के वित्तमंत्री (finance minister commit suicide) ने खुदकुशी कर ली। खबर है कि वित्तमंत्री ने कोरोना (corona crisis) संकट की वजह से अपने राज्य की कमजोर हो रही अर्थव्यवस्था की चिंता में यह खुदकुशी की है।

मामला जर्मनी का है, जहां कि हेस (hesse state of germany) राज्य के वित्तमंत्री ने  आत्महत्या की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राज्य के गवर्नर वोल्कर बोफिर ने कहा है कि उन्होंने कोरोना संकट से अर्थव्यवस्था के गिरने के कारण यह कदम उठाया है। जर्मन के हेस राज्य के मतृक वित्तमंत्री का नाम थॉमस शेइफेर (thomas shaefer) है। उनका शव रविवार को रेलवे ट्रैक से बरामद किया गया।

hesse finance minister thomas shaefer body found on railway track

जर्मनी की पुलिस व जांच अधिकारियों ने इस घटना से जुड़े साक्ष्यों व प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों के आधान पर  थॉमस शेइफेर (thoma shaefer) के आत्महत्या किए जाने की पुष्टि की है। गवर्नर बोफिर ने कहा है कि वित्तमंत्री थॉमस इस बात को लेकर चिंतित थे कि कोरोना संकट के समय लोगों की बड़ी आकांक्षाओं को कैसे पूरा किया जाए, खासकर वित्तीय मदद को लेकर।  

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *