सावधान! कोरोना संकट के बीच छग में सताएगी बारिश-वज्रपात, आज और कल... |

सावधान! कोरोना संकट के बीच छग में सताएगी बारिश-वज्रपात, आज और कल…

chhattisgarh rain, rain in chhattisgarh, raipur durg rain, navpradesh,

chhattisgarh rain, rain in chhattisgarh, raipur durg rain,

रायपुर/नवप्रदेश। कोरोना (corona crisis and rain in chhattisgarh) संकट के बीच छत्तीसगढ़ (chhattisgarh rain ) में अब मौसम भी लोगों की परेशानी बढ़ाने जा रहा है। रायपुर मौसम केंद्र से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, रविवार व सोमवार को प्रदेश के कई स्थानों पर बारिश होगी। इस दौरान तेज हवाएं और वज्रपात की घटनाएं भी हो सकती है।

रायपुर मौसम केंद्र के वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि रविवार की रात को दक्षिण छत्तीसगढ़ (रायपुर, दर्ग व बस्तर संभाग) में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। वहीं सोमवार को एस्कट्री नार्थ (सर्गुजा व इससे सटे इलाके) तथा एक्स्ट्रीम साउथ (बस्तर) व इससे सटे इलाके में तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार हैं।

किसानों पर दोहरा संकट

बहरहाल इस बारिश से छत्तीसगढ़ (chhattisgarh rain) के किसानों को दोहरी मार पड़ने की आशंका है। अभी गेहूं कटने का आ गया है लेकिन गांवों में भी लोग कोरोना (corona crisis and rain in chhattisgarh) के मदृ्ेनजर लागू लॉकडाउन के डर से घर से बाहर निकलने में सकुचा रहे हैं जिससे किसानों को मजदूर नहीं मिल पा रहे हैं। वहीं पानी से गेहूं की खड़ी फसल खराब होने की आशंका भी बनी हुई है। रबी के धान के लिए भी मौसम का ये बदलाव ठीक नहीं है। इससे धान को रोग लगने की आशंका बढ़ जाती है। हालांकि प्रदेश के मुखिया स्पष्ट कर चुके हैं कि किसानों-मजदूरों को काम पर जाने से बिल्कुल न रोका जाए। बल्कि उन्हें सोशल डिस्टंसिंग मेंटेन करते हुए काम करने की सलाह दी जाए।

ये है बारिश की वजह

बारिश के कारणों को लेकर चंद्रा ने बताया कि एक द्रोणिका केरल से दक्षिण छत्तीसगढ़ तक मध्य महाराष्ट्र और विदर्भ होते हुए 0.9 किमी तक स्थित है। इसकी वजह से छत्तीसगढ़ में भी बारिश के आसार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *