CORONA: पिछले 9 महीनों में दुनियाभर में बढ़े कोरोना मरीज, भारत में नए रोगियों की संख्या में आई…
–CORONA: भारत ने पिछले 24 में 8,865 नए मामले और 197 मौतें
नई दिल्ली। CORONA: कई देशों में कोरोना की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। दुनिया में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा होने के साथ ही प्रशासन की चिंता और ज्यादा बढ़ा दी है। दुनियाभर में मरीजों की संख्या 25 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है और कुल मरीजों की संख्या 254,589,978 पहुंच गई है। 5,122,004 लोग कोरोना के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं।
दुनिया भर में 230,190,379 लोग कोरोना (CORONA) से ठीक हो चुके हैं। इस बीच भारत में कोरोना की रफ्तार धीमी होती दिख रही है। पिछले कुछ दिनों से नए मरीजों की संख्या में कमी आ रही है। पिछले 9 महीने बाद नए मरीजों की संख्या में गिरावट आ रही है।
देश भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 8,865 नए मामले सामने आए हैं। भारत में कुल कोरोना पीडि़तों की संख्या तीन करोड़ पहुंच गई है। देश में कोरोना ने साढ़े चार लाख से ज्यादा लोगों की जान ले ली है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार (16 नवंबर) के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 8,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। नतीजतन, देश में कोरोनरी हृदय रोग के रोगियों की संख्या तीन करोड़ तक पहुंच गई। देश में कोरोना मरीजों में से 1,30,793 मरीजों का इलाज चल रहा है।