CORONA: प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीज घट रहे, लेकिन मौतों ने बढ़ाई चिंता, रायगढ़-बिलासपुर में सबसे ज्यादा…

CORONA: प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीज घट रहे, लेकिन मौतों ने बढ़ाई चिंता, रायगढ़-बिलासपुर में सबसे ज्यादा…

CORONA, Corona infected patients are decreasing in the state, but deaths increase, Raigarh-Bilaspur is the highest,

corona

CORONA: नये मरीज की तुलना में 9448 मरीज कोरोना से स्वस्थ्य हुए

रायपुर। CORONA: छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या में जरूर कमी आयी है, लेकिन मौत की रफ्तार घट नहीं रही है। प्रदेश में 146 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 5680 नये मरीज मिले हैं, हालांकि आज नये मरीज की तुलना में 9448 मरीज कोरोना से स्वस्थ्य हुए हैं। प्रदेश में एक्टिव केस अब घटे हैं। मौजूदा वक्त में प्रदेश में 85 हजार 868 एक्टिव केस हैं।

जिलेवार मरीजों की संख्या में

रायपुर- 309, बिलासपुर- 204, दुर्ग- 154, राजनांदगांव- 112, बालोद- 116, बेमेतरा- 101, कवर्धा- 86, धमतरी- 128, बलौदाबाजार- 317, महासमुंद- 133, गरियाबंद-107, रायगढ़- 441,कोरबा- 387, जांजगीर- 363, मुंगेली- 225, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 151, सरगुजा- 275, कोरिया- 419, सूरजपुर-436, बलरामपुर- 329, जशपुर- 306, बस्तर- 168, कोंडागांव- 115 दंतेवाड़ा- 70, सुकमा- 24, कांकेर- 136, नारायणपुर- 36, बीजापुर- 31, अन्य राज्य-1।

रायगढ़ और बिलासपुर में बढ़ा मौतों का आंकड़ा

प्रदेश में सर्वाधिक मौत रायगढ़ में हुई है। रायगढ़ में आज 17 लोगों की जान गयी है, जबकि बिलासपुर में 14 लोगों ने दम तोड़ा है। जांजगीर में 12, मुंगेली में 11 और गौरेला-पेड्रा-मरवाही में 10 लोगों की जान गयी है। दूसरे राज्यों के भी 13 मरीजों की आज मौत हुई है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed