BIG BREAKING: लॉक डाउन, क्वारंटाइन का उल्लंघन, 24 घंटे में 28 पर केस दर्ज |

BIG BREAKING: लॉक डाउन, क्वारंटाइन का उल्लंघन, 24 घंटे में 28 पर केस दर्ज

corona chhattisgarh, quarantine and lockdown violation, navpradesh,

corona chhattisgarh, quarantine and lockdown violation

रायपुर/नवप्रदेश। कोरोना (corona chhattisgarh) संक्रमण से निपटने के लिए राज्य के प्रलिस प्रशासन की ओर से लगातार सख्ती बरती जा रही है। बीतें 24 घंटे में लॉक डाउन व क्वारंटाइन (quarantine and lockdown violation) का उल्लंघन करने  के मामले में 28 अपराध दर्ज किए गए हैं। इनमें ऐसे लोग भी शामिल हैं जिन्होंने अपनी विदेश यात्रा की जानकारी छिपाई। जबकि कोरोना (corona chhattisgarh) के खिलाफ जारी जंग में सभी नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा की जा रही है।  

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, रायपुर में 1, गरियाबंद में 7, महासमुंद में 1, बलौदाबाजार में 2, दुर्ग में 1, बेमेतरा में 3, बालोद में 1, बिलासपुर में 5, मुंगेली में 1, कोरबा में 1, कोरिया में 2, जशपुर में 1, सूरजपुर 1, कांकेर में 1, अपराध दर्ज किए गए हैं। ये ऐसे लोग हैं जिन्होंने  लॉक डाउन व क्वारंटाइन (quarantine and lockdown violation)  का उल्लंघन किया साथ अपने विदेश यात्रा से लोटने की जानकारी भी नहीं दी।

पुलिस द्वारा आईपीसी की धारा 188, 269, 270 के तहत अपराध दर्ज किए गए हैं। उल्लेखनीय है सरकार द्वारा एडवायजरी के मुताबिक, विदेश यात्रा कर लौटे लोगों को प्रशासन को इसकी जानकारी देना अनवार्य है, ताकि उन्हें क्वारंटाइन में रखा जा सके।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *