BIG BREAKING: छग में इस बार नहीं होंगी पीईटी, पीपीटी समेत ये प्रतिस्पर्धी परीक्षाएं
रायपुर/नवप्रदेश। कोरोना (corona) के चलते राज्य सरकार (chhattisgarh government) ने विभिन्न ताकनीकी शिक्षा संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली प्रतिस्पर्धी पीक्षाओं (competitive exam) नहीं (not conduct) कराने का बढ़ा फैसला किया है।
इस बार पीईटी, पीपीटी, पीएचपीटी व पीएमसीए की प्रतियोगी परीक्षाएं नहीं (not conduct) होंगी। प्रदेश के तकनीकी शिक्षा विभाग ने इस संबंध का आदेश जारी किया है। यानी अब इन परीक्षाओं के जरिए दिए जाने वाले प्रवेश अब सीधे अभ्यर्थी के अंकों के आधार पर दिए जाएंगे।
प्रदेश में बढ़ते कोरोना (corona) संक्रमण के कारण राज्य सरकार (chhattisgarh government) के तकनीकी शिक्षा विभाग ने पीईटी, पीपीटी, पीएचपीटी व पीएमसीए की प्रतिस्पर्धी परीक्षाएं (competitive exam) नहीं लेेने का फैसला किया है। बता दें कि प्रदेश में अब रोजाना 350 से ज्यादा हर कोरोना मरीज मिल रहे हैं। लिहाजा संक्रमण से बचाव के लिए राज्य सरकार की ओर से ये निर्णय लिया गया है।