BREAKING: छग में बीपीएल को दो माह व एपीएल को महीनेभर का एडवांस राशन

corona chhattisgarh, ration advance in chhattisgarh
रायपुर/नवप्रदेश। कोरोना (corona chhattisgarh) के कहर के बीच छत्तीसगढ़ (chhattisgarh corona) सरकार द्वारा बड़ा फैसला लिया गया है। छत्तीसगढ़ सरकार बीपीएल परिवार को दो माह का राशन (ration advance in chhattisgarh) एडवांस देगी ।
वहीं एपीएल परिवारों को भी एक माह का राशन एडवांस (ration advance in chhattisgarh) दिया जाएगा। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh corona) सरकार की ओर से नमक व शक्कर भी दिया जाएगा।
बता दें कि कोरोना (corona chhattisgarh) के संक्रमण को कम करने के लिए छत्तीसगढ़ (chhattisgarh corona) के नगरी क्षेत्रों में कर्फ्यू बढ़ाने का ऐलान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को पहले ही कर दिया गया है।