पीड़ित युवती के पिता का कोरोना टेस्ट निगेटिव, अन्य परिजन की रिपोर्ट आज: एम्स

पीड़ित युवती के पिता का कोरोना टेस्ट निगेटिव, अन्य परिजन की रिपोर्ट आज: एम्स

corona chhattisgarh, aiims raipur, affected girl father tested negative,

corona chhattisgarh, aiims raipur,

एम्स के आयुष में प्रारंभ हुई कोरोना वायरस की स्क्रीनिंग और काउंसलिंग

रायपुर/नवप्रदेश। कोरोना (corona chhattisgarh) से पीडि़त एम्स रायपुर (aiims raipur) में भर्ती 24 वर्षीय युवती के पिता (affected girl father tested negative) और एक अन्य कर्मचारी का टेस्ट निगेटिव पाया गया है।

एम्स रायपुर (aiims raipur) की ओर से शनिवार को यह जानकारी दी गई। वहीं एम्स में की आयुष बिल्डिंग में कोरोना (corona chhattisgarh) वायरस के संदिग्ध रोगियों की स्क्रीनिंग और काउंसलिंग शनिवार से प्रारंभ हो गई। युवती के पिता (affected girl father tested negative) व एक अन्य कर्मचारी का टेस्ट निगेटिव आना प्रदेश के लिए अच्छी खबर है। एम्स (aiims raipur) द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, गेट नंबर एक से कोरोना के संदिग्ध रोगियों को सीधे आयुष बिल्डिंग भेजने की व्यवस्था कर दी है।

यहां विभिन्न प्रकार के जागरूकता फ्लेक्स लगाकर रोगियों को अपनी स्क्रीनिंग और काउंसलिंग के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। आयुष में हैल्प डेस्क से लेकर चिकित्सकों तक सभी सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। शनिवार को यहां पहुंचे संदिग्ध रोगियों का सैंपल लेकर उसे एम्स में स्थित वीआरडीएल लैब में टेस्टिंग के लिए भेजा गया है। जिन्हें कोरोना वायरस के लक्षण नहीं थे उन्हें काउंसलिंग प्रदान की गई।

युवती की हालत स्थिर

एम्स के हैल्थ बुलेटिन के अनुसार कोरोना वायरस की पॉजीटिव छात्रा की हालत अभी भी पूरी तरह से स्थिर बनी हुई है। उसके परिजनों के सैंपल लिए गए हैं जिसमें पिता का टेस्ट नेगेटिव हुआ है। शेष की रिपोर्ट रविवार तक मिलने की उम्मीद है। एम्स के उप-निदेशक (प्रशासन) नीरेश शर्मा ने कहा है कि एम्स की ओपीडी में आने वाले रोगियों को जरूरी चिकित्सा सुविधा के लिए ही यहां आने की सलाह दी गई है। इसके साथ ही एक रोगी के साथ एक परिजन को कैंपस में प्रवेश की अनुमति होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *