Corona Breaking: और 11 पॉजिटिव; रायपुर में रिएंट्री, 1 नया जिला+अन्य = 67
रायपुर/नवप्रदेश। कोरोना (corona) के मामले प्रदेश (chhattisarh) में लगातार बढ़ते जा रहे हैं। गुरुवार को दोपहर 1:30 बजे तक की स्थिति में 11 नए कोरोना पॉजिटिव (positive cases increasing) मिले हैं। इनमें राजनांदगांव से 4, जांजगीर से 3, रायपुर से 1, बालोद से 1, सरगुजा से 1 तथा कांकेर से एक मरीज शामिल हैं।
India पर ट्रंप को अमेरिकियों से ज्यादा भरोसा, खा रहे हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन, उन्हें भी…
इसके साथ ही राज्य (chhattisgarh) में कोरोना (corona) के एक्टिव पॉजिटिव (positive cases increasing) मरीजों की संख्या बढ़कर बुधवार के 56 की तुलना में बढ़कर 67 हो गई है। रायपुर में कोरोना की रिएंट्री हो गई है वहीं कांकेर जहां अब तक एक भी मरीज नहीं था वह भी कोरोना संक्रमित मरीजों वाले जिलों की सूची में शामिल हो गया है।
बता दें कि रायपुर में इसके पहले अंतिम पॉजिटिव के तौर पर एक युवक मिला था, जो इलेक्ट्रिशियन का काम करता था। इस यवक के पहले रायपुर से पॉजिटिव मरीज एम्स के नर्सिंग ऑफिसर थे। अब राज्य में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 126 हो गई्र है। इनमें से 59 डिस्चार्ज किए जा चके हैं।
छग का हाल
कुल मामले- 126
डिस्चार्ज- 59
एक्टिव पॉजिटिव- 67
जिलावार एक्टिव पॉजिटिव केस
बालोद- 14
जांजगीर चांपा- 14
बलौदाबाजार- 8
राजनांदगांव- 9
बिलासपुर-5
कबीरधाम- 2
रायगढ़- 5
मुंगेली- 1
कोरबा- 1
सूरजपुर- 1
कोरिया- 1
सरगुजा-3
गरियाबंद- 1
कांकेर- 1
रायपुर- 1