BIG BREAKING : छग में 12 घंटे में 67+37= 104 नए कोरोना मरीज मिले, इनमें एक…
रायपुर/नवप्रदेश। कोरोना (corona cg) के छत्तीसगढ़ में सोमवार को करीब 12 घंटे में 104 नए मरीज (104 new patient) मिले हैं। इनमें एक मरीज अन्य राज्य का भी शामिल है।
राज्य के कोविड कमांड सेंटर की ओर से यह जानकारी दी गई है। पहले जारी मीडिया बुलेटिन के मुताबिक सोमवार को राज्य में कोरोना (corona cg) के 67 नए मरीज मिले।
इनमें कोरबा से 14, मुंगेली से 11, बलौदाबाजार से 8, राजनांदगांव, कोरिया व कांकेर से 5-5, कवर्धा से 6, रायपुर से 4, जांजगीर चांपा से 4, बेमेतरा से 3, रायगढ़ से 1 तथा अन्य राज्य से एक मरीज शामिल हैं। वहीं रात करीब 10 दी गई जानकारी में 37 और नए मरीजों की पहचान का उल्लेख किया गया।
दूसरे लॉट के 37 मरीजों में मुंगेली के 9, सरगुजा के 10, रायगढ़ के 6, जांजगीर चांपा-5, बिलासपुर-4, सूरजपुर-2, तथा जशपुर से 1 मरीज शामिल हैं। इस तरह कुल 104 नए मरीज (104 new patient) पाए गए। सोमवार को राज्य के विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए मरीजों के बाद अब राज्य में 858 एक्टिव केस हैं।