Corona Cases In India: देशभर में कोरोना के मामलों में आई कमी, देखें-ताज़ा आकड़े
नई दिल्ली/नवप्रदेश। भारत में कोरोना के मामलों (Corona Cases In India)की संख्या में कमी आ रही है. पिछले 24 घंटों में कोरोना पीड़ितों की संख्या में पिछले दिन की तुलना में 5,000 की गिरावट आई है। विशेष रूप से, पिछले 88 दिनों में पहली बार, नए कोरोनावायरस केस की संख्या 54,000 से नीचे पहुंची है। कल 53,256 नए कोरोना मरीज मिले है। एक दिन में 1 हजार 422 कोरोना पीड़ितों की जान जा चुकी है। कोरोना के नए मरीजों की संख्या में कमी आने से राहत दी मिली है। कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है।
24 घंटे के आंकड़े
भारत में पिछले 24 घंटों में 53,256 नए कोरोनावायरस मरीज दर्ज किए गए हैं। 1 हजार 422 मरीजों की मौत। कल देश में 78,190 लोग कोरोना मुक्त होकर घर लौटे।
अब तक के आंकड़े
भारत में अब कुल कोरोना पीड़ितों की संख्या 2 करोड़ 99 लाख 35 हजार 221 पहुंच गई है. देश में 2 करोड़ 88 लाख 44 हजार 199 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब तक 3 लाख 88 हजार 135 मरीज कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं. वर्तमान में 7 लाख 2 हजार 887 एक्टिव मरीज हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना का टीका लगवाने वालों की संख्या 28 करोड़ 36 हजार 898 है.
देश में कोरोना मरीजों के आंकड़े
देश में 24 घंटे में नए मरीज- 53,256
देश में 24 घंटे में डिस्चार्ज – 78,190
देश में 24 घंटे में मौत – 1422
कुल मरीज – 2,99,35,221
कुल डिस्चार्ज – 2,88,44,199
कुल मौतें – 3,88,135
कुल सक्रिय रोगी – 7,02,887
अब तक टीकाकरण की संख्या – 28,00,36,898