CORONA BREAKING: गृहमंत्रालय ने कोरोना से निपटने राज्यों को दिए दिशा निर्देश, 30 जून तक…देखें है नए निए नियम...

CORONA BREAKING: गृहमंत्रालय ने कोरोना से निपटने राज्यों को दिए दिशा निर्देश, 30 जून तक…देखें है नए निए नियम…

corona in india,


CORONA: कोरोना महामारी से निपटने के दिशा निर्देशों में कोई ढील नहीं

नई दिल्ली। CORONA: केन्द्र सरकार ने राज्यों से कहा है कि वे कोरोना महामारी से निपटने में किसी तरह की ढील नहीं बरतें और पहले से जारी दिशा निर्देशों और उपायों को आगामी 30 जून तक सख्ती से लागू करें।

गृह मंत्रालय ने गुरूवार को जारी एक आदेश में कहा है कि कोरोना महामारी (CORONA) से निपटने के लिए उसके द्वारा गत 29 अप्रैल को और केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा गत 25 अप्रैल को जारी दिशा निर्देश देश भर में आगामी 30 जून तक लागू रहेंगे। केन्द्रीय गृह सचिव ने राज्यों के मुख्य सचिवों से कहा है कि सख्त नियमों, दिशा निर्देशों तथा उपायों के चलते ।

  • देश के दक्षिण और पूर्वोत्तर राज्यों में कुछ क्षेत्रों को छोड़कर देश भर में संक्रमण (CORONA) के मामलों में कमी का रूख है ।
  • संक्रमण के मामलों में कमी का रूझान होने के बावजूद सक्रिय मामलों की संख्या अभी काफी ज्यादा है
  • इसलिए कड़े दिशा निर्देशों और उपायों को लागू रखना महत्वपूर्ण है।
  • राज्य और केन्द्र शासित प्रदेश स्थिति का आंकलन करने के बाद उचित समय पर और धीरे धीरे स्थानीय स्तर पर इनमें ढील देने के बारे में विचार कर सकते हैं।

उन्होंने कहा है कि इसे ध्यान में रखते हुए राज्य और केन्द्र शासित प्रदेश जिला प्रशासनों को जरूरी निर्देश दे सकती हैं। उन्होंने कहा है कि राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को महामारी से निपटने के लिए किये जाने वाले उपायों तथा इससे संबंधित दिशा निर्देशों के बारे में व्यापक रूप से प्रचार प्रसार करना चाहिए जिससे कि सभी लोगों को इनकी जानकारी मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *