BREAKING: कोरोना से ये बॉलीवुड अभिनेता भी संक्रमित, कल...

BREAKING: कोरोना से ये बॉलीवुड अभिनेता भी संक्रमित, कल…

corona, bollywood, kiran kumar, positive, navpradesh,

corona bollywood

मुंबई/नवप्रदेश। कोरोना (corona) ने एक नामचीन बॉलीवुड (bollywood) अभिनेता भी संक्रमित हो गया है। बॉलीवुड (bollywood) व टीवी जगत के मशहूर कलाकार किरण कुमार (kiran kumar) कोरोना पॉजिटिव (positive) हो गए हैं।

किरण कुमार ने खुद इसकी जानकारी दी है। किरण कुमार की उम्र 74 साल है इसलिए उन्हें और ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक किरण कुमार (kiran kumar) की कोरोना (corona) रिपोर्ट 14 मई को पॉजिटिव (positive) आई। अभी वे होम क्वारंटाइन में ही हैं।

10 दिन से वे होम क्वारंटाइन में है। अब उनका अगला सैंपल 25 मई को लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि कोरोना के मामले देश में लगातार बढ़ते जा रहे हैं।

पहले हर दिन ढाई से तीन हजार मामले सामने आते थे जबकि अब 6 से 6.5 हजार मामले सामने आ रहे हैं। संक्रमण से रोकथाम के मद्देनजर अब देश मेंं लॉकडाउन 4 घोषित किया गया है। हालांकि लॉकडाउन 4 मेंं ढील दी गई है ओर 25 मई से विमान सेवा शुरू होने जा रही है।

You may have missed