बिलासपुर में लॉकडाउन नहीं मानने वालों की पुलिस उतार रही आरती, वजह… |

बिलासपुर में लॉकडाउन नहीं मानने वालों की पुलिस उतार रही आरती, वजह…

corona bilaspur, lockdown chhattisgarh, arati of people violating lockdown, navpradesh,

corona bilaspur, bilaspur police

बिलासपुर/नवप्रदेश। कोरोना (corona bilaspur) के मद्देनजर लागू लॉकडाउन (lockdown chhattisgarh)  के बाद भी लोग घरों से घूमने निकल रहे हैं। ऐसे लोगों पर अब पुलिस (bilaspur police) ने डंडे चलाना छोड़ अब आरती (arati of people violating lockdown) उतार रही है।

कोरोन (corona bilaspur) के मद्देनजर लागू लॉक डाउन (lockdown chhattisgarh) का नियम तोड़ने वालों पर पुलिस ने कुछ पहले तो सख्त रवैया अपनाया था मगर लाठी चार्ज से घायल होने वालों की दशा को देख लोग पुलिस की बर्बरता का विरोध करने लगे थे।

जिसे देखते हुए अब पुलिस ने ऐसे लोगों को रोककर उनकी आरती (arati of people violating lockdown) उतारनी शुरू कर दी।   कोतवाली थाना क्षेत्र के गांधी चौक पर नियमों का उल्लंघन करने वालों की थाना प्रभारी कलीम खान व प्रशिक्षु डीएसपी ललिता मेहर ने फूल-चंदन के साथ आरती उतार कर उन्हें समझाईश दी कि वे अपने घरों में रहें और कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने में मदद करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *