दंतेवाड़ा : कोरोना में बिछड़ा युवक, 6 माह बाद मिला, परिजनों ने दोस्त के खिलाफ की थी..पढ़िये पूरी कहानी

दंतेवाड़ा : कोरोना में बिछड़ा युवक, 6 माह बाद मिला, परिजनों ने दोस्त के खिलाफ की थी..पढ़िये पूरी कहानी

corona, Biggest tragedy ever, Employment concession,lockdown,

mahesh yadav

-युवा नेता के प्रयास से मिली सफलता

दंतेवाड़ा/नवप्रदेश। कोरोना (corona) की चपेट अबतक की सबसे बड़ी त्रासदी (Biggest tragedy ever) की तरह इंसानी जीवन मे आई है। कितनो के रोजगार छूट (Employment concession) गये तो कितने अपनो से लॉक डाउन (lockdown) के बीच मिलने की उम्मीद में बिछड़ गये।

इसी तरह कुछ कहानी बिहार मोतिहारी के उमेश यादव की है, जो घर से रोजीरोटी की तलाश में तेलंगाना राज्य में काम कर रहा था। मगर घर नही पहुँच पाया और रास्ता भटकते हुए बीजापुर के भोपालपटनम पहुँच गया।

जिसे दंतेवाड़ा भाजपा के युवानेता सुमित भदौरिया ने मुलाकात कर बिहार राज्य में अपनी पार्टी लेबल पर संपर्क कर घर तक पहुँचवाने मे उमेश की मदद का अभियान चलाया ।

दरअसल लॉकडाउन के दौरान उमेश और उसका साथी बिहार अपने घर के लिए तेलंगाना से ही पैदल ही निकले थे मगर साथी तो बिहार पहुँच गया और उमेश पीछे छूट गया। जब घर तक उमेश नही पहुँचा तो परिजनों ने बहुत खोजबीन की उसके बावजूद भी उमेश का पता नही लग सका तो परिजनों ने उमेश के साथी पर उमेश के गुम होने का आरोप लगाते हुये पुलिस में एफआईआर दर्ज करवा दी।

इधर अचानक सुमित भदौरिया से उमेश की मुलाकात के बाद सुमित ने उमेश की तस्वीर और वीडियो बनाकर बिहार राज्य के प्रदेश संगठन भाजपा कार्यकर्ताओं से संपर्क करना शुरू किया बिहार के बीजेपी संगठन से जुड़े शशिकांत झा, चुनचुन जीसे संर्पक साधा साथ ही मोतिहारी जिलाध्यक्ष फिर मंडल अध्यक्ष इस तरह कड़ी दर कड़ी उमेश की मदद सबने मिलकर शुरू की जिसके बाद उमेश के परिजनों तक उमेश के सकुशल और सुरक्षित बीजापुर भोपालपटनम रहने की खबर परिजनों तक पहुँच गयी।

परिजनों ने उमेश के सकुशल मिलने की खबर पाकर खुश हो गये साथ ही उमेश का साथी जिस पर परिजनों ने अपराध दर्ज करवा दिया था वे भी मुक्त हो गये। सुमित भदौरिया की इस मुहीम ने एक व्यक्ति को उसके परिजनों से मिलवाने अहम भूमिका निभाई दरअसल सुमित ने कहा कि बीजेपी पार्टी 13 करोड़ सदस्यों वाली दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है। इसलिए मुझे विश्वास था उमेश को परिजनों से हम जरूर मिलवा देगे। इसलिए युवाओं को बीजेपी जैसे वृहद और विस्तार से भरी पार्टी से जुडऩा चाहिए।

Nav Pradesh | Supriya Shrinate | पत्रकार से नेता बनी इस महिला ने खोली योगी सरकार की पोल

https://www.youtube.com/watch?v=XM8GsGUOOeI
navpradesh tv

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed