BREAKING: भिलाई के दो लोगों ने विदेश यात्रा की नहीं दी जानकारी, एफआईआर दर्ज

BREAKING: भिलाई के दो लोगों ने विदेश यात्रा की नहीं दी जानकारी, एफआईआर दर्ज

corona bhilai, bhilai persons violate rule against corona, fir against two persons of bhilai, navpradesh,

corona bhilai

रायपुर/नवप्रदेश। कोरोना (corona bhilai) संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रदेश में प्रलिस व पशासन द्वारा लगातार सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। इस क्रम में गुरुवार को भिलाई (bhilai persons violate rule aginst corona)के और दो लोगों के खिलाफ मामला (fir against two persons of bhilai) दर्ज किया गया है।

विदेश यात्रा से लौटने की सूचना नहीं देने वाले दो लोगों के खिलाफ भिलाई (bhilai persons violate rule against corona) में  एफआईआर (fir against two persons of bhilai) दर्ज की गई है। खुर्सीपार पुलिस थाने में 11 मार्च को दुबई से लौटे दो लोगों के विरुद्ध एफआई दर्ज कराई गई हैं।

इनके खिलाफ अपराध क्रमांक 214/2020 दर्ज किया गया है। इन दोनों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 269, 270, 271, 188 और 34 तथा महामारी अधिनियम, 1897  की धारा 3 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। प्रदेश के में कोरोना (corona bhilai) संक्रमण की रोकथाम के लिए विदेश प्रवास से लौटने की जानकारी छुपाने वालों पर शासन द्वारा इसी प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *