प्रदेश में फिलहाल बढ़ सकती है कोरोना जांच के लिए पेंडिंग सैंपल की संख्या…
रायपुर/नवप्रदेश। प्रदेश मेंं कोरोना (corona) के पेंडिंग सैंपल (pending sample may increase) की संख्या में इजाफा हो सकता है। दरअसल एम्स रायपुर (aiims raipur) में 23 अगस्त तक कोरोना (corona) जांच के लिए सैंपल की टेस्टिंग नहीं होगी। और यहां के सैंपल मेकाहारा भेजे जाएंगे।
एम्स रायपुर (aiims raipur) सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार 21 अगस्त से एम्स की लैब में विसंक्रमण का काम शुरू हो गया है। जिसके चलते 22 व 23 अगस्त को सुरक्षागत कारणों से लैब बंद रहेगी। 24 अगस्त से एम्स की लैब में फिर से टेस्टिंग शुरू हो जाएगी।
एम्स प्रबंधन के मुताबिक उसकी लैब में प्रतिदिन 900-1000 सैंपल की जांच होती है। अब यहां कलेक्ट होने वाले सैंपल मेकाहारा भेजे जाएंगे। एम्स सूत्रों के मुताबिक इस बात से स्वास्थ्य सचिव निहारिका बारिक सिंह को अवगत करा दिया गया है।
वहीं मेकाहारा के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नेरल का कहना है कि यदि एम्स से सैंपल भेजे जाते हैं तो हम उनकी जांच करेंगे। लेकिन ऐसे में पेंडिंग सैंपल (pending sample may incrase) की संख्या बढ़ सकती है। बताया जा रहा है एम्स में एक लाख सैंपल की टेस्टिंग पूरी हो चुकी है। लिहाजा अब प्रोटोकॉल के तहत एम्स की माइक्रोबॉयोलॉजी की लैब को विसंक्रमित करना अनिवार्य हो गया है।