Corona: इस थाने के पुलिसवालों ने मुंडवा लिए सिर, बोले- डॉक्टरों ने हमें… |

Corona: इस थाने के पुलिसवालों ने मुंडवा लिए सिर, बोले- डॉक्टरों ने हमें…

corona, agra police, fatehpur sikri police become bald, navpradesh,

corona, police become bald

कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए पुलिसकर्मियों ने किया ऐसा

नई दिल्ली/नवप्रदेश। कोरोना (corona) संक्रमण से बचने के लिए आज हर कोई अपने अपने स्तर पर प्रयास करता नजर आ रहा है। लेकिन इन उपायों को लेकर आगरा (agra police) से जो मामला सामने आया है, वह अपने आप में चौंकाने वाला है। दरअसल आगरा के फतेहपुर सीकरी (fatehpur sikri police become bald) थाने के पुलिस जवानों ने कोरोना (corona) से बचने के लिए अपने सिर मुंडवा लिए।

इंस्पेक्टर समेत करीब 70 से ज्यादा पुलिसवालों ने अपने सिर मंुडवाए। लिहाजा लॉकडाउन के बीच भी ये पुलिसवाले आकर्षण का केंद्र बने रहे। जब ये फतेहपुर सीकरी (fatehpur sikri police become bald) थाने के पुलिसकर्मी गश्त पर निकले तो हर कोई अपने घर के दरवाजों से इन्हें ही देख रहा था।

ये बताई वजह

आगरा (agra police) के इन पुलिसवालों का कहना है कि कोरोना वायरस से बचने के लिए लोग मुंह पर मास्क लगाने के साथ ही अपने सिर को भी ढंक रहे हैं। पुलिसर्मियों का यह भी कहना है कि डॉक्टरों ने उन्हें बताया है कि सिर के बालों में भी कोरोना वायरस चिपक सकता है।

वहां से सांस के जरिए अंदर जा सकता है। इसलिए उन्होंने मुंडन कराने के फैसला लिया है। पुलिसकर्मियों के मुताबिक मुंडन कराने के वक्त सोशल डिस्टंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया है। बता दें कि देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या तीन हजार के पार हो गई है।

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मरीज पाए गए हैं। यहां 450 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं वहीं मौतों के मामले में भी महाराष्ट्र ही आगे हैं। वहीं दुनिया के बात करें तो सर्वाधिक मौतें इटली में हुई हैं। इस के बाद मौतों का सबसे ज्यादा आंकड़ा अमेरिका में है। स्पेन व फ्रांस में भी संक्रमित लोगों के मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *