छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से निपटने जल्द मिलेगी ये सुविधा

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से निपटने जल्द मिलेगी ये सुविधा

coroan infaction, lockdown, CM Bhupesh Baghel, Special initiative, health Department, Telephonic advice,

Telemedicine

-अन्य बीमारी के बारे में भी ली जा सकेगी सलाह
-सिर्फ टोल फ्री नंबर 104 पर करना होगा कॉल
-स्टेप वन संस्था से राज्य सरकार ने किया अनुबंध
-600 विशेषज्ञ चिकित्सक देंगे परामर्श

रायपुर/नवप्रदेश। कोरोना संक्रमण (coroan infaction) की वजह से लॉक- डाउन (lockdown) की स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) की विशेष पहल (Special initiative) पर स्वास्थ्य विभाग (health Department), राज्य के मरीजों को घर बैठे चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से टेलिफोनिक सलाह (Telephonic advice) की सुविधा शुरू करने जा रहा है।

राज्य के मरीजों को मिलने लगेगा

इसकी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं । आगामी दो-तीन दिनों में इसका लाभ राज्य के मरीजों को मिलने लगेगा । स्वास्थ्य विभाग (health Department) यह सुविधा टोल फ्री नंबर 104 के माध्यम से मरीजों को उपलब्ध कराएगा। मरीजों को इसके माध्यम से कोविड-19 (corona) से संबंधित परामर्श के साथ ही अन्य बीमारियों के बारे में भी विशेषज्ञ चिकित्सकों का पैनल टेलीफोनिक सलाह देने के साथ ही व्हाट्सएप के माध्यम से दवाओं का प्रिसक्रिप्शन भी उपलब्ध कराएगा।

Telemedicine

600 विशेषज्ञ चिकित्सक मरीजों को टेलिफोनिक सलाह देने के लिए उपलब्ध

स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त संचालक डॉ त्रिपाठी ने बताया कि मरीजों को टेलीमेडिसिन (Telemedicine) की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने स्टेप वन संस्था से अनुबंध किया है इस संस्था के माध्यम से लगभग 600 विशेषज्ञ चिकित्सक मरीजों को टेलिफोनिक सलाह देने के लिए उपलब्ध होंगे, जिसमें लगभग 200 चिकित्सक छत्तीसगढ़ राज्य के हैं ।

राज्य के मरीजों को 24 घंटे मिल सकेगी

टेलिफोनिक सलाह (Telephonic advice) की सुविधा राज्य के मरीजों को 24 घंटे मिल सकेगी। यह सुविधा सहज रूप से मरीजों को उपलब्ध हो सके, इस को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने टोल फ्री नंबर 104 पर कॉल रिसीव करने और मरीजों की बीमारी की जानकारी लेकर उनकी काल को विशेषज्ञ चिकित्सक से कनेक्ट करने के लिए 60 प्रशिक्षित लोगों की ड्यूटी लगाई गई है ।

अपना पंजीयन करा सकते

अभी तक 104 पर कॉल रिसीव करने वालों की संख्या 30 हुआ करती थी , जिसे बढ़ाकर 60 कर दिया गया है । स्टेप वन संस्था के पास 600 पंजीकृत चिकित्सक हैं ,जिसमें एमबीबीएस से लेकर एमडी, एमएस, एमडीएस, डीजीओ, डीएनबी, एमसीएच, एमआरसीपी आदि शामिल है । छत्तीसगढ़ के चिकिसकों से स्टेप वन में पंजीयन कराने की अपील को देखते हुए अभी तक राज्य के 200 चिकित्सकों ने पंजीयन कराया है। राज्य के चिकित्सक स्टेप वन के लिंक बीआईटी डॉट एलवाय स्लैश हेल्प सीजी जीओवी (bit.ly/HelpCgGov) पर अपना पंजीयन करा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *