BIG BREAKING : नगर निगम आयुक्त के रसोइए को कोरना, आयुक्त ने कर दिया... |

BIG BREAKING : नगर निगम आयुक्त के रसोइए को कोरना, आयुक्त ने कर दिया…

cook, corona positive, municipal commissioner, aurangabad, navpradesh,

cook corona positive

औरंगाबाद/नवप्रदेश। रसाेइए (cook) की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव (corona positive) आने के बाद नगर निगम आयुक्त (municipal commissioner) क्वारंटाइन हो गए। महाराष्ट्र में औरंगाबाद (aurangabad) के नगर निगम आयुक्त (municipal commissioner) एवं प्रशासक आस्तिक कुमार पांडेय ने अपने रसोइये (cook) के कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित पाये जाने के बाद खुद को घर में क्वारंटीन कर लिया है।

स्वास्थ्य अधिकारी नीता पडलकर ने गुरुवार को यह जानकारी दी। औरंगाबाद (aurangabad) में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और प्रतिदिन 100 से अधिक लोग संक्रमित पाये जा रहे हैं।

स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि नगर आयुक्त का रसोइया कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पांडेय, उनकी पत्नी एवं औरंगाबाद ग्राम पुलिस अधीक्षक मोक्षदा पाटिल और बेटा (06) अब 14 दिन के लिए क्वारंटीन में रहेंगे। (छाया प्रतीकात्मक)

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *