एसईसीएल मुख्यालय में सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पर एकत्रित किया गया अंशदान
रायपुर। Contribution collected on Armed Forces Flag Day at SECL Headquarters: एसईसीएल मुख्यालय में दिनांक 07/12/2024 को सशस्त्र सेना झण्डा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) श्री एन. फ्रेन्कलीन जयकुमार सहित विभिन्न विभागाध्यक्षों, अधिकारी-कर्मचारियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हुए शहीद सैनिकों के आश्रितों के कल्याण के लिए बनाए गए सशस्त्र सेना झण्डा दिवस कोष में अंशदान दिया।
वर्ष 1949 से हर वर्ष 7 दिसम्बर को सशस्त्र सेना झंडा दिवस के रूप में मनाया जाता है। देश की सुरक्षा में शहीद हुए सैनिकों के आश्रितों के कल्याण हेतु सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया जाता है।
इस दिन झंडे की खरीद से होने वाली आय शहीद सैनिकों के आश्रितों के कल्याण में खर्च की जाती है। 07 दिसंबर, 1949 से शुरू हुआ यह सफर आज तक जारी है। इसी क्रम में दिनांक 07 दिसम्बर 2024 को एसईसीएल मुख्यालय में भी सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष के लिए दान एकत्रित की गई।