Contract workers’ strike ends : हड़ताल ख़त्म होते ही वेतन वृध्दि का आदेश जारी
0 14 हजार से सवा लाख के पार पहुंचा वेतन, लेकिन सभी संविदा नियुक्ति वालों को नहीं मिलेगा लाभ
रायपुर/नवप्रदेश। Contract workers’ strike ends : प्रदेश के हड़ताली संविदा कर्मियों ने अपनी हड़ताल निःशर्त समाप्त कर दी है। वेतन और नियमित करने के मुद्दे पर राजधानी रायपुर समेत प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन कर रहे संविदा कर्मियों पर शासन सख्त भी हुआ था। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में संविदा कर्मियों का वेतन 14 हजार 400 रुपये से लेकर 1 लाख 19 हजार 715 रुपये तक बढ़ाने का आदेश दिया था।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुसार आज सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। लेकिन इस वेतन वृध्दि का लाभ सभी संविदा कर्मियों को नहीं मिलेगा।
Contract workers’ strike ends : वेतन वृध्दि के लिए जारी आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि ये इन उन संवर्गों के लिए लागू नहीं होगी जिनके लिए वित्त विभाग की सहमति से अलग से संविदा वेतन निर्धारित किया गया है। वे दरें यथवत रहेंगी।
बता दें कि विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संविदा कर्मियों का वेतन 27 प्रतिशत बढ़ाने की घोषणा की थी।