Site icon Navpradesh

BIG BREAKING : रायपुर शहर में अब कुल 11 कंटेनमेंट जोन, शनिवार को 9 बने, सर्वाधिक गुढिय़ारी में, देखें सूची

containment zone in raipur 2021, raipur containment zone in 2021, navpradesh,

containment zone in raipur 2021

Containment zone in raipur 2021 : शनिवार को कलेक्टर कार्यालय द्वारा और 9 परिसरों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया

रायपुर/नवप्रदेश। Containment zone in raipur 2021 : रायपुर में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा, जिस पर नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन की ओर से लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। जिन परिसरों में ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज पाए जा रहे हैं, उन परिसरों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा रहा है।

पहले अविनास प्राइड आवासीय कॉलोनी व चंगोराभाठा समेत तीन परिसरों कंटेनमेंट (containment zone in raipur 2021) जोन बनाए गए थे तो वहीं शनिवार को कलेक्टर कार्यालय द्वारा और 9 परिसरों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इस संबंध के ओदश कलेक्टर डॉ. एस भारतीदासन की ओर से जारी कर दिए गए हैं।

शनिवार को सर्वाधिक कंटेनमेंट जोन गुडिय़ारी इलाके के परिसरों में बनाए गए हैं। इस तरह अब रायपुर शहर में ही 11 कंटेनमेंट जोन बन गए हैं। तो वहीं रायपुर जिले के जनपद पंचायत धरसींवी के धनेली गांव (थाना धरसींवा) को भी कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया। सभी कंटेनमेंट जोन की सीमाएं निर्धारित की गई है।

शनिवार को घोषित अन्य कंटेनमेंट जोन इस प्रकार हैं-

Exit mobile version