Conspiracy : पाक की नापाक साजिश
Conspiracy : पड़ौसी देश पाकिस्तान अपने नापाक इरादों से बाज आने का नाम ही नहीं ले रहा है। एक बार फिर उसने भारत के स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान आतंकी हमले की साजिश को अंजाम देने की कवायद शुरू कर दी है। कश्मीर में सुरक्षा बलों पर आतंकी हमला पाकिस्तान के इशारे पर ही किया गया। यह अलग बात है कि इस हमले में कोई भी भारतीय सैनिक शहीद नहीं हुआ इसके अलावा भारतीय सेना और सुरक्षा बलों की सतर्कता के चलते कश्मीर घाटी में भारी मात्रा में हथियारों की बरामदगी हुई है।
जाहिर है इन हथियारों के इस्तेमाल कश्मीर में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान हिंसा (Conspiracy) फैलाने के लिए किया जाता। किन्तु भारत की सेना और सुरक्षा बलो ने पाक की इस नापाक कोशिश को नाकाम कर दिया है। किन्तु पाकिस्तान गड़बड़ी कर सकता है। इसलिए स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान न सिर्फ कश्मीर बल्कि दिल्ली में भी अतिरिक्त सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। अब तो पंजाब भी इस मामले में संवेदनशील राज्य बन गया है। वहां भी पाकिस्तान किसी बड़ी आतंकवादी घटना को अंजाम दे सकता है।
इस आशंका को मद्देनजर रखकर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अरमिंदर सिंह ने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है और पंजाब में आतंकी हमले की आशंका जताते हुए केन्द्र से पंजाब के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती करने की मांग की है। पाकिस्तान की पीड़ा यह है कि कश्मीर से 370 के खात्मे के बाद भी पिछले दो सालों के दौरान वहां कोई बड़ी हिसंक घटना क्यों नहीं हो पाई। जबकि इसके लिए पाकिस्तान ने कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी है।
दरअसल 730 के खात्मे के बाद से भारतीय सेना और सुरक्षा बलो ने कश्मीर में आतंकियों (Conspiracy) के सफाये का अभियान चला रखा है। पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों को चुन-चुन कर जहानुम रसिद कर दिया जा रहा है और जो थोड़े बहुत आतंकवादी बचे हुए है उनके खिलाफ भी लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है और मुठभेड़ में मार गिराया जा रहा है। भारतीय सेना के इस सख्त रवैय्ये को देखकर कश्मीर की अलगावादी ताकते भी आतंकवादियों की मदद नहीं कर पा रही है।
पाकिस्तान कश्मीर में पाक प्रशिक्षित आतंकवादियों (Conspiracy) की घुसपैठ भी नहीं करा पा रहा है। इन सब बातों की खीज निकालने के लिए वह 15 अगस्त के दौरान कश्मीर, पंजाब या नई दिल्ली में किसी आतंकी घटना की साजिश को अंजाम दे सकता है। इसलिए इस दौरान कड़ी चौकसी बरतनी होगी। ताकि पाक के नापाक मनसूबे कामयाब ना हो और भारत ने स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे देश में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जा सके। उम्मीद की जानी चाहिए कि भारत सरकार पाकिस्तान की ऐसी किसी भी साजिश को रोकने में सफल होगी।