महंगाई के खिलाफ Congress का हल्लाबोल, राहुल संग CM भूपेश ने किया केंद्र सरकार पर वार
रायपुर/नवप्रदेश। Congress Rally : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के द्वारा महंगाई के खिलाफ जयपुर में ऐतिहासिक रैली आयोजित की गई थी। जिसमें पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में नेता अधिर रंजन, महासचिव वेणुगोपाल सहित अन्य राष्ट्रीय नेता मौजूद थे। इस रैली में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और शर्म मंत्री शिव डहरिया जयपुर पहुंचे थे।
जयपुर रैली तो थी महंगाई के खिलाफ लेकिन राहुल गांधी महंगाई से इतर हिन्दू और हिंदुत्व पर ही ज्यादा फोकस करते दिखाई दिए। ‘महंगाई हटाओ रैली’ को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मैं हिंदुत्ववादी नहीं, मैं हिंदू हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उनके तीन चार मित्रों ने सात साल में देश को बर्बाद कर दिया। देश में महंगाई है, दर्द है तो यह काम हिंदुत्ववादियों ने किया है। हिंदुत्ववादियों को किसी भी हालत में आज सत्ता चाहिए। लेकिन हमें हिन्दुत्ववादियों को बहार निकालकर हिन्दुओं का राज लाना है।
महंगाई से त्राहिमाम
इधर जयपुर से लौटने के बाद मीडिया से चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Congress Rally) ने कहा कि कोंगरी की रैली में लाखों की भीड़ मौजूद थी। उन्होंने कहा कि महंगाई की समस्या विकराल रूप में सामने आई है और इससे हर परिवार पीड़ित है।पहले रैली दिल्ली में आयोजित होना था लेकिन केंद्र सरकार के द्वारा अनुमति नहीं दिए जाने के कारण इसे जयपुर में किया गया। उन्होंने कहा कि एक अर्से बाद कांग्रेस ने इस तरह की बड़ी रैली का आयोजन किया। इस रैली में शामिल होने के लिए पूरे देश भर से नेताओं के अलावा अन्य लोग भी शामिल होने पहुंचे थे। पेट्रोल, डीजल, खाद्य तेल, रसोई गैस में हुए मूल्य वृद्धि से आम जनता काफी परेशान है।
आयातित आईडियोलॉजी
सीएम भूपेश ने आरएसएस और भारतीय जनता पार्टी के आईडियोलॉजी को आयातित कहा और वहीं कांग्रेस की आईडियोलॉजी ऋषि परंपरा से चले आने की बात कही। ऋषि-मुनियों ने जो सत्य की बात कही उसी रास्ते पर महात्मा गांधी भी चले। उन्होंने कहा कि सत्य की खोज भारतवर्ष में हजारों सालों से होता रहा है लेकिन भारतीय जनता पार्टी का जो आधार है वह झूठ और फरेब पर आधारित है। यही कारण है कि इनके आदर्श हिटलर और मुसोलिनी है। एक झूठ को सौ बार बोलने से सच लगता है उसी आधार पर पूरे देश में बरगलाने का काम भाजपा अभी भी कर रही है। मुख्यमंत्री ने आरएसएस पर वार करते हुए कहा कि यह बैंड लेकर चलते हैं और काली टोपी और हाफ पैंट पहनते हैं जिसमें भारतीयता नजर नहीं आती।
CM भूपेश (Congress Rally) की माने तो इस प्रदेश में यदि कोई ना खुश है तो वह भारतीय जनता पार्टी के नेता है। इस प्रदेश में अब मजदूर, किसान, एसटी-एससी के लोग, युवा वर्ग, महिला एवं उद्योगपति राज्य सरकार को अपनी सरकार मानते हैं। इसलिए इन्हें कोई शिकायत नहीं है। लेकिन भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है इसीलिए वह बेवजह के मुद्दों से लोगों को उकसाने की कोशिश कर रहे हैं,पर नाकाम रहेंगे।
योजना में मिली खामियां
रेडी टू ईट नियमों में परिवर्तन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि इस योजना में करीब 1900 शिकायतें मिली, जिसमें अधिकांश सही पाए गए हैं और गुणवत्ता विहीन मिले। भाजपा शासित प्रदेशों में भी इस प्रकार के निर्णय (Congress Rally) बदले गए हैं और उन्होंने नई व्यवस्था लागू की है। ऐसे में भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं होने से उनके नेता उल जलूल बुक कर रहे है। उन्होंने कहा कि जहां तक यूनिफार्म बनाने का सारा दारोमदार बुनकरों के हाथ में है जिस पर कोई भी परिवर्तन नहीं किया गया है।