Congress Protest : महंगाई कम करने शंख मंजीरा बजाकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार को जगाया
पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम के खिलफ चलाया हस्ताक्षर अभियान
रायपुर/नवप्रदेश। Congress Protest : कांग्रेंस ने आज राष्ट्रव्यापी आउटरीच अभियान का चरणबद्ध आंदोलन का आगाज किया है। जिसके अंतर्गत देशभर सहित छत्तीसगढ़ में आसमान छूती पेट्रोल-डीजल और खाद्य पदार्थों के मंहगाई के खिलाफ जिला और ब्लाक मुख्यालयों में प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन जयस्तंभ चौक स्थित पेट्रोल पम्प के सामने शंख झाँज मंजीरा बजाकर किया गया। साथ ही बढ़ती महँगाई के विरोध में आम जनता से हस्ताक्षर करावाया गया।
प्रदेश के सभी 307 ब्लाकों में प्रदेश व्यापी हस्ताक्षर अभियान (Congress Protest) भी इस दौरान चलाया गया। राजधानी के कई पेट्रोल पम्प के सामने आम लोगों से केंद्र शासन द्वारा बढ़ाये जा रहे महंगाई हस्ताक्षर लिया गया। वहीँ मंहगाई के विरोध में पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देश पर प्रदर्शन में थाली, बर्तन पीट-पीटकर विरोध भी दर्ज करवाया गया।
आंदोलन (Congress Protest) कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ पदाधिकारियों ने मंहगाई और पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में अत्यधिक वृद्वि पर रोक लगाने और कई गुना बढ़ चुके केन्द्रीय उत्पादन शुल्क को कम करने की पुरजोर मांग की है। साथ ही केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी इस दौरान की गई।
मंहगाई के विरोध (Congress Protest) में पाम्पलेट, पोस्टर एवं प्ले-कार्ड के साथ स्थानीय स्तर पर पेट्रोल पम्पों में आमजनता की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करते हुये हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।
महंगाई कम होते तक कांग्रेस करेगी प्रदर्शन : गिरीश दुबे
बढ़ती महँगाई को लेकर शहर ज़िला क़ाँग्रेस कमेटी द्वारा भी प्रदर्शन (Congress Protest) किया गया। इस अवसर पर रायपुर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे ने कहा कि कांग्रेस ने इसी आंदोलन के बदौलत 200 साल की गुलामी की जंजीर को तोड़कर आजादी दिलाई है। अब बारी महंगाई कम करवाने की है। जिसे कांग्रेस आंदोलन के माध्यम से केंद्र सरकार पर दबाव डालकर कम करवाकर ही दम लेगी। जब तक केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल,रसोई गैस और खाद्य पदार्थों में बढे महंगाई को कम नहीं करती तब तक कांग्रेस आम जनता के साथ आंदोलन करते रहेगी।
राज्य सरकार पर महंगाई कम करने की जिम्मेदारी : बृजमोहन
भाजपा के वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस के प्रदर्शन (Congress Protest) को नौटंकी करार दिया है। उनकी माने तो प्रदेश सरकार को प्रदर्शन के बजाय राज्य के लिए सेवा करना चाहिए। लेकिन सत्ताधारी दल के पास कोई काम नहीं है इसलिए बेतुका प्रदर्शन में जुटी हुई है। बृजमोहन ने कहा कि राज्य सरकार को पेट्रोल डीजल पर जीएसटी से 188 करोड़ रुपये मिलता था जो अभी बढ़कर 500 करोड़ से ज्यादा मिल रहा है। अगर महंगाई कम करना है तो भूपेश सरकार को पेट्रोल-डीजल में जीएसटी में कटौती करना चाहिए,इससे दाम कम हो जायेंगे। लेकिन सरकार अपनी जिम्मेदारी से मुँह मोड़ कर केवल केंद्र सरकार पर आरोप लगाने में आमादा दिखाई दे रही है।