Congress : मोदी सरकार में महिलाएं कहीं सुरक्षित नहीं...? |

Congress : मोदी सरकार में महिलाएं कहीं सुरक्षित नहीं…?

Congress: Women are nowhere safe in Modi government...?

Congress

रायपुर/नवप्रदेश। Congress : प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि संसद में जिस प्रकार से छत्तीसगढ़ की दो महिला सांसदों एक आदिवासी वर्ग की फूलोदेवी नेताम और पिछड़ा वर्ग की छाया वर्मा इन पर जिस तरीके से भाजपा के पुरूष सांसदों ने और मार्शलों ने हमला किया, वह बेहद और शर्मनाक है।

छत्तीसगढ़ की महिला सांसदों का यह अपमान छत्तीसगढ़ के लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे। इन महिला सांसदों को धक्का देकर गिराया गया, घूंसे बरसाए गए। छत्तीसगढ़ के भाजपा नेता इस बर्बरता और असंसदीय आचरण को उचित साबित करने के लिये राजधानी रायपुर में प्रेस कांफ्रेस करते है, इससे ज्यादा शर्मनाक और क्या हो सकता है?

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी (Congress) ने कहा कि भाजपा के सांसदों ने और संसद के मार्शलों ने छत्तीसगढ़ की नारी शक्ति का और छत्तीसगढ़ की गौरवशाली परंपराओं का अपमान किया है। संस्कारी प्रदेश छत्तीसगढ़ है इस पर कोई असहमति नहीं हो सकती है, लेकिन संसद में जो कुछ भी हुआ उससे तो संस्कार टूटे हैं।

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि भाजपा को चुनौती देता हूं कि 10 सेकंड का फुटेज जारी करने के बजाय पूरे घटनाक्रम का फुटेज जारी करने का साहस दिखाए, ताकि सच्चाई सबके सामने आ सके। महिला सांसदों पर हमला करने के लिए पुरुष सांसद आए और बाहरी तत्वों को बुलाया जाए। यह कौन सा संस्कार है भाजपा को बताना चाहिए?

शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि बीमा विधेयक (Congress) को पारित कराने के लिए संसदीय आचरण और मर्यादा को तार-तार करने वाले लोग छत्तीसगढ़ को और कांग्रेस को मर्यादा नैतिकता की शिक्षा न दें, भाजपा की नैतिकता और मर्यादा तो हम छत्तीसगढ़ के लोग भली-भांति जानते है।

त्रिवेदी ने कहा कि नरेन्द्र मोदी भी छत्तीसगढ़ भाजपा के नैतिकता और मर्यादा (Congress) के मानदंडों को बखूबी जानते समझते हैं। जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर्यवेक्षक बन के वर्ष 2000 में छत्तीसगढ़ में आए थे। उनके साथ जो कुछ हुआ उसको वे भी नहीं भूले होंगे। छत्तीसगढ़ के लोग भी नहीं भूले हैं। इसके पहले भी किसान विरोधी तीन काले कानूनों को पास कराने के लिए ऐसी ही अलोकतांत्रिक कार्यविधि अपनाई गई थी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *