Congress Senior Election Observer : कांग्रेस ने पांच राज्यों के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षक सूची जारी की
पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र कांग्रेस ने वरिष्ठ नेताओं की नियुक्तियों (Congress Senior Election Observer)। का ऐलान कर दिया है। भूपेश बघेल को असम का वरिष्ठ चुनाव पर्यवेक्षक बनाया गया है, जबकि सचिन पायलट, डीके शिवकुमार, मुकुल वासनिक और अन्य वरिष्ठ नेताओं को केरल, बंगाल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के नेतृत्व में इन नियुक्तियों का उद्देश्य राज्यों में उम्मीदवारों के चयन और चुनावी रणनीति पर प्रभावी निगरानी सुनिश्चित करना है। असम और केरल में लंबे समय बाद सत्ता में वापसी की संभावनाओं को मजबूत करने के लिए यह कदम अहम माना जा रहा है।
असम में भूपेश बघेल वरिष्ठ पर्यवेक्षक
कांग्रेस ने असम विधानसभा चुनाव के लिए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को वरिष्ठ चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। पार्टी का उद्देश्य उम्मीदवार चयन और प्रचार रणनीति पर कड़ी निगरानी रखना है। बघेल पूर्वी और पश्चिमी जिलों में पार्टी के कार्यक्रमों और स्क्रीनिंग कमेटी के काम की निगरानी करेंगे। असम में लंबे समय बाद सत्ता में वापसी की कोशिशों के तहत यह कदम अहम माना जा रहा है। (Congress Senior Election Observer)

केरल में सचिन पायलट और टीम
केरल के चुनावों के लिए कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट के नेतृत्व में इमरान प्रतापगढ़ी, केजे जार्ज और कन्हैया कुमार को वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। टीम उम्मीदवार चयन और प्रचार रणनीति पर ध्यान देगी। केरल में लंबे समय बाद पार्टी सत्ता में वापसी की कोशिश कर रही है और पर्यवेक्षक इसकी प्रभावी निगरानी करेंगे। (Congress Senior Election Observer)
तमिलनाडु और पुडुचेरी में मुकुल वासनिक
मुकुल वासनिक के नेतृत्व में टीम तमिलनाडु और पुडुचेरी चुनाव की निगरानी करेगी। पार्टी का लक्ष्य प्रचार रणनीति, उम्मीदवार चयन और चुनावी अनुशासन पर नजर रखना है। यह टीम राज्य में चुनावी माहौल का मूल्यांकन कर कांग्रेस को रणनीतिक दिशा देगी। (Congress Senior Election Observer)
बंगाल में सुदीप राय बर्मन टीम
बंगाल के लिए सुदीप राय बर्मन के नेतृत्व में प्रकाश जोशी और शकील अहमद खान को वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। टीम राज्य में उम्मीदवार चयन, प्रचार रणनीति और पार्टी के अनुशासन पर नजर रखेगी। यह नियुक्ति बंगाल में पार्टी की रणनीति को मज़बूत बनाने के लिए अहम है। (Congress Senior Election Observer)
