Congress Scanning Committee meeting In Raipur : अजय माकन समेत दिग्गज कांग्रेसी CM हाउस पहंचे, नामों पर चर्चा शुरू
बदली रणनीति के तहत अजय माखन ने पहले भाजपा की घोषित उम्मीदवारों वाली सीटों पर चर्चा का रखा प्रस्ताव
रायपुर/नवप्रदेश। Congress Scanning Committee meeting In Raipur : छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों की पहली 21 नामों की सूची बीजेपी ने जारी कर कांग्रेस से बाजी मार ली है। आज कांग्रेस के दिग्गज भी 30 प्रत्याशियों की संभावित सूची पर चर्चा के लिए जुट गए हैं। मुख्यमंत्री निवास में अजय माकन समेत पार्टी, संगठन और सरकार के दिग्गज नेता भी पहुंचे हैं। पार्टी सूत्रों की मानें तो बदली रणनीति के तहत बीजेपी की घोषित सीटों पर चर्चा शुरू है। सर्वे पर चर्चा पहले निकली फाइल और खुला सर्वे पर भी बातचीत होगी।
जानकारी के मुताबिक बस्तर सरगुजा की सीटों से चर्चा की शुरुआत का एजेंडा था। अजय माखन ने पहले भाजपा की घोषित उम्मीदवारों वाली सीटों पर चर्चा का प्रस्ताव रखा। भाजपा की पहली घोषित लिस्ट और उन 21 सीटों पर कौन हो सकते हैं उम्मीदवार इस पर चर्चा शुरू है। यह भी संभावना बन रही है कि पहले इन्हीं सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवार पहले घोषित करना चाहेगी ! समाचार लिखे जाने तक कांग्रेसी नेता चर्चा में व्यस्त थे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उपमुख्यमंत्री टीएस सिहंदेव, विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, ताम्रध्वज साहू- दुर्ग ग्रामीण, रविंद्र चौबे- साजा, मोहम्मद अकबर- कवर्धा, डॉ. शिव डहरिया- आरंग, गुरु रुद्रकुमार-नवागढ़, जय सिंह अग्रवाल- कोरबा, अनिला भेंडि़या- डौंडी लोहारा और मोहन मरकाम- कोंडागांव शामिल हैं। उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, कोंटा से कवासी लखमा, अमरजीत भगत का भी नाम फाइनल है।
वरिष्ठ नेताओं की टिकिट महफूज़ रहेगी
वरिष्ठ विधायकों में से विधानसभा के उपाध्यक्ष संतराम नेताम को फिर से टिकट मिलना तय है। वरिष्ठ विधायकों में धनेंद्र साहू का अभनपुर, रामपुकार सिंह का पत्थलगांव, अरुण वोरा का दुर्ग शहर, अमितेष शुक्ल का राजिम, लखेश्वर बघेल का बस्तर, दलेश्वर साहू का डोंगरगांव से नाम फाइनल माना जा रहा है। विकास उपाध्याय को रायपुर पश्चिम, शैलेश पांडे को बिलासपुर, विनोद चंद्राकर का महासमुंद, विक्रम मंडावी को बीजापुर सीट से टिकट तय माना जा रहा है। वहीं,ख् खल्लारी से द्वारिकाधीश साहू, बेमेतरा से आशीष छाबड़ा, सारंगढ़ से उत्तरी जांगड़े, धरमजयगढ़ से लालजीत राठिया और कटघोरा से पुरुषोत्तम कंवर का नाम फाइनल बताया जा रहा है।
पहले ही दौड़ से बाहर हो जायेंगे चंद सिधायक
मुख्यमंत्री निवास में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक चल रही है, जिसमें प्रत्याशियों के नामों को लेकर मंथन किया जा रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आज बैठक में पहली लिस्ट के नाम तय होंगे। तय नामों पर दिल्ली की बैठक में मुहर लगेगी। आने वाली पहली सूची में ही कुछ विधायक टिकट की दौड़ से बाहर हो सकते हैं। इसको लेकर सभी दावेदारों की नज़रें इस बैठक पर लगी हुई हैं।