Congress Said BJP Has Insulted Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ महतारी, भाखा और राज्य गीत की अनदेखी का आरोप

Congress Said BJP Has Insulted Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ महतारी, भाखा और राज्य गीत की अनदेखी का आरोप

Congress Serious Allegations Against BJP :

PCC Communication Chief Sushil Said :

CM विष्णुदेव साय ने कहा राज्य गीत और छत्तीसगढ़ महतारी भाखा का बीजेपी सम्मान और आदर करती है, राष्ट्रधुन बजाय गया था

रायपुर/नवप्रदेश। Congress Said BJP Has Insulted Chhattisgarh : PCC संचार विभाग के अध्यक्ष सुशिल आनंद शुक्ला ने बीजेपी सरकार के शपथ ग्रहण पर छत्तीसगढ़ महतारी, भाखा और राज्य गीत की अनदेखी का आरोप लगाया है।

आरोपों को सिरे से ख़ारिज करते हुए CM विष्णुदेव साय ने कहा- राज्य गीत के प्रति हम सब आदर भाव रखते हैं। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में राज्यपाल भी मौजूद थे और राष्ट्रधुन का पालन किया गया था।

कांग्रेस नेता श्री शुक्ल ने बयान जारी कर बीजेपी पर छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर तक मंच में नहीं लगाने पर घोर आपत्ति की है। उन्होंने कहा बीजेपी का चाल, चरित्र और चेहरा बताता है कि सिर्फ चुनावी मौसम में छत्तीसगढ़िया, छत्तीसगढ़ महतारी और राज्य गीत के प्रति झूठा दिखावा किया गया।

सरकार बनाते ही शपथ ग्रहण के दौरान, छत्तीसगढ़ी भाखा, महतारी और छत्तीसगढ़ियों की भावनाओं का अपमान किया गया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *