30 का वादा...पट्टा देने का इरादा....कांग्रेस ने जारी किया नगरीय जन घोषणा पत्र |

30 का वादा…पट्टा देने का इरादा….कांग्रेस ने जारी किया नगरीय जन घोषणा पत्र

Congress released the manifesto of civic elections, 30 points included...

Congress Ghoshna Patra

Congress Ghoshna Patra : मतदाताओं के बीच पहुंचेगी कांग्रेस

रायपुर/नवप्रदेश। Congress Ghoshna Patra : 15 निकायों में 20 दिसंबर को होने वाले मतदान से पहले शुक्रवार को कांग्रेस ने नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर नगरीय जन घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, नगरी निकाय चुनाव घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष एवं विधि मंत्री मोहम्मद अकबर,मंत्री रविंद्र चौबे एवं घोषणा पत्र समिति के सदस्यगण कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में शामिल हुए।

कांग्रेस ने नगरीय निकाय चुनाव जन घोषणा पत्र (Congress Ghoshna Patra) में स्थानीय सत्ता के लिए लोक लुभावन मुद्दे शामिल किये हैं। घोषणा पत्र में लोगों की मूलभूत सुविधाओं पर विशेष तौर पर ध्यान दिया गया है। जिसमे आवासीय भूमि का पट्टा प्रदान करना, शहरों के विकास हेतु शहरो में एफ.ए.आर. बढ़ाना, श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर की निकाय क्षेत्रों में स्थापना, 100 प्रतिशत घरों में शुद्ध पानी के कनेक्शन की व्यवस्था करना, शहरीय क्षेत्रों में चॉइस सेंटर स्थापित किए जाएगें, आबादी भूमि परकाबिज लोगों को मालिकाना हक दिया जाएगा।

Congress released the manifesto of civic elections, 30 points included...
Congress Ghoshna Patra

इसके साथ ही अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं (Congress Ghoshna Patra) को शामिल किया गया है। देखिये नगरीय निकाय चुनाव जन घोषणा पत्र के 30 बिंदु –

  1. सभी पात्र व्यक्तियों को आवासीय भूमि का पट्टा प्रदान किया जाएगा तथा पट्टाधारी व्यक्तियों के काबिज संलग्न अतिरिक्त भूमि का व्यवस्थापन किया जाएगा।
  2. सभी नगरीय निकायों में भवन अनुज्ञा की ऑनलाइन स्वीकृति प्रदान की जाएगी।
  3. शहरके घने बसाहट वाले क्षेत्रो में बसे बाजारों का युक्तियुक्त करण करते हुए शहर की बाहरी सीमाओं में बसाहट हेतु कार्य किया जाएगा।
  4. भवन अनुज्ञा प्रक्रिया का सरलीकरण करने हेतु भूमि विकास नियम में संशोधन किया जाएगा।
  5. 01 दिसंबर 2021 तक हुए निर्माण कार्यों का नियमितीकरण किया जाएगा।
  6. जमीन की कीमतों को अफोर्डेबल करने एवं व्यवस्थित शहरों के विकास हेतु शहरो में एफ.ए.आर. बढ़ाया जाएगा।
  7. नगरीय निकायोकी संपत्ति को ‘फ्री होल्ड’करने की कारवाई की जाएगी।
  8. पूर्व में दिए गए पट्टों का अधिपत्य के आधार पर व्यवस्थापन रियायती दरों पर किया जाएगा।
  9. सभी लोगों को राशनकार्ड उपलब्ध कराया जाएगा।
  10. प्रत्येक शहर में मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत मोबाइल मेडिकल यूनिटका विस्तारकरते हुए घरपहुंच स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराया जाएगा।
  11. श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर की शहरी क्षेत्रों में स्थापना की जाएगी।
  12. सस्ती एवं उच्च गुणवत्ता की डायग्नोस्टिक एवं पैथोलॉजी सेवा हेतु सिटी डायग्नोस्टिक सेंटरप्रारंभ कि, जाएगी।
  13. 100 प्रतिशत घरों में शुद्ध पानी के कनेक्शन की व्यवस्था एवं रोजाना के टैंकर वाले पानी से मुक्ति दी जाएगी।
  14. धूल और मच्छर से मुक्ति हेतु सभी शहरों में मलबा एवं नाली प्रबंधन हेतु योजना लाई जाएगी।
  15. मोहल्ले में प्लेसमेकिंग हेतु छोटे-छोटे चिल्ड्रन पार्क कम ओपन जिम की स्थापना की जाएगी।
  16. राज्य प्रवर्तित योजनाओं के महत्वपूर्ण कार्यों मुक्तिधाम, कब्रिस्तान, शहर सौंदर्गीकरण, तालाब जिर्णोद्धार, गार्डन निर्माण इत्यादि का अधिकाधिक
    विकास किया जाएगा।
  17. सामुदायिक विकास हेतु सामुदायिक भवन निर्माण को भी राज्य प्रवर्तित योजनाओं में शामिल किया जाएगा।
  18. स्वावलंबन योजना के अंतर्गत दुकानों का निर्माण किया जाएगा तथा स्मार्ट गुमटीकम दरों पर उपलब्ध करायी जाएगी।
  19. महिलाओं के स्वावलंबन हेतु महिला समृद्धि बाजारबनाये जाएगी।
  20. फुटकरव्यापारियों एवं ठेले खोमचे वालों को वेंडरपॉलिसी के तहत लाइसेंस दिया जाएगा।
  21. नगरीय निकाय क्षेत्रों को प्रकाशमय बनाए जाने हेतु स्ट्रीट लाइट खंबे एवं गलियों में भी प्रकाशकी व्यवस्था की जाएगी।
  22. मुख्य बाजार में व्यापारिक क्षेत्रों में पुरुषो एवं महिलाओं के लिए आधुनिक शौचालय का निर्माण किया जाएगा।
  23. शहरों के महत्वपूर्ण स्थलों में महिलाओं हेतु विशेष शौचालय ‘पिंक टॉयलेट’ का निर्माण किया जाएगा।
  24. शहरीय क्षेत्रों में चॉइस सेंटर स्थापित किए जाएगें जो लोक सेवा केंद्र के रूप में कार्य करेंगे।
  25. नगरीय प्रशासन विकास विभाग का एस.ओ.आर तैयार कियाजाएगा, जिससे निर्माण कार्यों में तेजी लाने तथा नगरीय अधोसंरचना के लाभ नागरिकों को शीघ्र प्राप्त हो सकेगा।
  26. अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ शासकीय शालाओं का उन्नयन किया जाएगा।
  27. आम नागरिकों के स्वास्थ्य की उचित देखभाल हेतु स्वास्थ्य कार्ड प्रदान किया जाएगा।
  28. कौशल विकास योजना अंतर्गत स्वरोजगार प्राप्ति हेतु विशेष अभियान चलाया जाएगा।
  29. आबादी भूमि परकाबिज लोगों को मालिकाना हक दिया जाएगा।
  30. स्व-रोजगार को बढ़ावा देने स्थानीय सामानों का विक्रय करने एवं महिला सशक्तिकरण हेतु सभी शहरों में सी मार्ट’ की स्थापना की जाएगी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *