कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेताओं में जंग, बोले “दुश्मनों” की जरूरत नहीं

Rashid Alvi
वरिष्ठ नेता अल्वी ने अपने ही नेता पर किया तिखा हमला
नई दिल्ली। कांग्रेस (Congress)के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी (Rashid Alvi) ने पार्टी के ही नेता सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) पर हमला (Attack) करते हुए कहा कि कांग्रेस को “दुश्मनों” (Enemies) की जरूरत नहीं है। ज्ञात हो कि आज ही पार्टी के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (rahul gandhi)को लेकर बयान दिया था जिसके बाद से विपक्षी हमलावर हो गए।
श्री अल्वी ने कहा कि बयानों की तीखी आलोचना करते हुए उन पर अप्रत्यक्ष रूप से हमला (Attack) किया और कहा है कि कांग्रेस को ‘दुश्मनों’ (Enemies) की जरूरत नहीं है। नाम लिए बगैर बुधवार को कहा कि जब दो राज्यों में चुनाव हो रहे हैं और मतदान की तिथि महज दस दिन दूर हो तो यह पार्टी की जीत के लिए काम करने का वक्त है और इस समय इस तरह की टिप्पणी करना ठीक नहीं है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को पार्टी नेतृत्व को लेकर अगर किसी तरह की शिकायत है तो उन्हें यह बात पार्टी के भीतर उठानी चाहिए।