Congress Protest Against Power Cuts & rate : भूपेश बोले- सांय-सांय बिजली कटौती, साय से ऊपर वाला भी रूठा

Congress Protest Against Power Cuts & rate : भूपेश बोले- सांय-सांय बिजली कटौती, साय से ऊपर वाला भी रूठा

Congress Protest Against Power Cuts & rate :

Congress Protest Against Power Cuts & rate :

भूपेश बोले-बिजली बिल से लग रहा 440 वोल्ट का झटका:लालटेन लेकर पहुंचे पूर्व CM, कहा- कटौती और दर में बढ़ोतरी से लोग परेशान

रायपुर/नवप्रदेश। Congress Protest Against Power Cuts & rate : राजधानी रायपुर में प्रदेश कांग्रेस द्वारा बिजली बिल में वृद्धि और बिजली सप्लाय में कटौती के मुद्दे पर जनआंदोलन किया। पुराने फायर ब्रिगेड चौक राजीव गांधी प्रतिमा के पास नागरिकों समर्थकों संग कांग्रेस नेताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोल किया।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि विष्णु देव साय से ऊपर वाला भी रूठ गया है। पानी तक नहीं गिर रहा। बिजली बिल से जनता को 440 वॉट का झटका लग रहा है। लालटेन लेकर पहुंचे थे प्रदर्शन स्थल में पूर्व CM श्री बघेल।

धरना स्थल में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के साथ ही रायपुर मेयर एजाज ढेबर समेत कई पार्टी नेताओं, पार्षदों और पदाधिकारियों ने शिरकत की। अघोषित बिजली कटौती और दरों में बढ़ोतरी से जनता परेशान है।

https://twitter.com/Navpradesh/status/1810271412659339625

दीपक बैज ने कहा कि- कांग्रेस कार्यकाल में 1 पैसा बिजली बिल में नहीं बढ़ाया गया। वहीं रायपुर के बिजली दफ्तर के सामने बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर साय सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। दुर्ग के पॉवर हाउस में भी कांग्रेसी धरने पर बैठे। बिलासपुर के जरहाभाठा स्थित राजीव गांधी चौक, रायगढ़ के रामनिवास टॉकीज के पास भी प्रदर्शन हुआ।

साय सरकार में सांय-सांय बिजली कटौती- कांग्रेस

कांग्रेस पार्टी में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मंत्रियों समेत तमाम बड़े नेता बिजली कटौती पर सवाल उठा रहे हैं। बघेल लगातार अपने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रदेश की बिजली व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए हैं। हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा था कि साय सरकार में सांय-सांय बिजली कटौती हो रही है।

पूर्व CM भूपेश ने कहा- सरकार से ऊपर वाला भी खफा

रायपुर में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा- आदिवासी मुख्यमंत्री हैं और आदिवासियों के साथ अत्याचार हो रहा है। विष्णु देव साय से ऊपर वाला भी रूठ गया, पानी तक नहीं गिर रहा। हमारी सरकार में कभी अकाल की स्थिति नहीं हुई, लेकिन विष्णुदेव सरकार से भगवान भी नाराज हैं, पानी तक नहीं गिर रहा है। जिस राज्य में कोयला उत्पादन, वहां बिजली कटौती हो रही।

0 गरियाबंद जिले में प्रदर्शन, कहा- कटौती हो रही सांय-सांय

0 जांजगीर चांपा में बल्ब की माला पहनकर प्रदर्शन

0 पूर्व मंत्री मोहन मरकाम कोंडागांव में धरने दिए कहा- 5 साल संकट नहीं आया

0 रायपुर बिजली दफ्तर के बाहर बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता नारेबाजी किये

0 पूर्व सीएम भूपेश बघेल के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेसी बिजली दफ्तर पहुंच तो पुलिस मुस्तैद थी

0 राजीव गांधी चौक से कांग्रेसियों ने पैदल मार्च शुरू किया सभी लालटेन लेकर बूढ़ापारा बिजली ऑफिस पहुंचे

0 भूपेश बघेल, दीपक बैज समेत सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस के नेता कार्यकर्ता पैदल मार्च कर पहुंच रहे।

0 अन्य दिग्गज कांग्रेसियों नेता, पूर्व मंत्री, विधायक प्रदर्शन कार्यक्रम में आने की बजाये खुद आयोजन में व्यस्त रहे

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *