Congress Protest Against Power Bill : बिजली बिल हाफ योजना में ‘करंट’…अब सिर्फ 100 यूनिट तक ही राहत…कांग्रेस सड़कों पर…

Congress Protest Against Power Bill
Congress Protest Against Power Bill : राज्य की बहुचर्चित बिजली बिल हाफ योजना अब सरकार की नई शर्तों के चलते विवादों के घेरे में आ गई है। योजना का लाभ अब सिर्फ उन्हीं उपभोक्ताओं को मिलेगा जिनकी खपत 100 यूनिट या उससे कम है। इससे पहले 400 यूनिट तक उपभोक्ताओं को राहत मिलती थी। इस निर्णय के खिलाफ अब कांग्रेस पार्टी सीधे सड़कों पर उतरने जा रही है।
कांग्रेस का ऐलान: पूरे प्रदेश में होगा विरोध प्रदर्शन
7 अगस्त को पूरे राज्य के बिजली कार्यालयों के सामने पुतला दहन और प्रदर्शन
6 अगस्त को सभी जिलों में कांग्रेस करेगी संयुक्त प्रेसवार्ता
सरकार से मांग: निर्णय वापस लिया जाए
दीपक बैज का आरोप: “यह बिजली के नाम पर आर्थिक हमला है”
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा, “400 यूनिट की सीमा हटाकर सरकार ने जनता पर अत्याचार किया है। पहले ही 1.5 साल में चार बार बिजली(Congress Protest Against Power Bill) दरें बढ़ाई गई हैं। अब 100 यूनिट पार होते ही पूरा बिल लिया जाएगा। ये आम आदमी की जेब पर हमला है।”
भूपेश बघेल का तंज: “महतारी वंदन का बदला ले रही सरकार”
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरकार पर सीधा आरोप लगाया कि “महिलाओं को ₹1000 देने की महतारी वंदन योजना से चिढ़कर सरकार बिजली बिलों के जरिए बदला ले रही है।” उन्होंने कहा कि 2019 में शुरू की गई कांग्रेस की योजना से 53 लाख उपभोक्ताओं को लाभ मिलता था, लेकिन अब नए नियमों से करीब 50 लाख लोग बाहर हो जाएंगे।
नया नियम क्या कहता है?
अब सिर्फ 100 यूनिट तक खपत करने वालों को आधा बिजली बिल मिलेगा
100 यूनिट से सिर्फ 1 यूनिट ज्यादा होते ही पूरा बिल(Congress Protest Against Power Bill) वसूला जाएगा
एकल बत्ती कनेक्शन को छोड़कर सभी को पूरा भुगतान करना होगा