आर. भारत के संपादक अरनब पर मंत्री सिंहदेव की शिकायत पर FIR दर्ज, सीएम बोले…
रायपुर/नवप्रदेश। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (congress president sonia gandhi) पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में प्रदेश कांग्रेस की ओर से आर भारत टीवी के मुख्य संपादक अरनब गोस्वामी (arnab goswami) के खिलाफ एफआईआर (fir) दर्ज कराई गई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी ट्वीट कर अरनब की आलोचना की है।
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मोहन मरकाम एवं प्रदेश कांग्रेस कमिटी के सभी पदाधिकारियों ने सिविल लाइन थाना रायपुर पहुंचकर सोनिया गांधी (congress president sonia gandhi) के खिलाफ अभद्र टिप्पणी मामले में अरनब गोस्वामी (arnab goswami) के खिलाफ शिकायत, जिसके आधार पर पुलिस की ओर से एफआईआर (fir) दर्ज की गई।
सीएम बोले- क्या यह पत्रकारिता है?
वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ट्वीट कर कहा- रिपब्लिक व आर भारत टीवी के संपादक अरनब गोस्वामी के इस अनर्गल बकवास को पत्रकारिता कह सकते हैं? यह तो सांप्रदायिक हिंसा भड़काने का कुत्सित प्रयास है। न भाषा की मर्यादा न किसी की मान मर्यादा का ध्यान, यह तो अपराध है। संज्ञेय व दंडनीय अपराध है।
प्राप्त शिकायत पर अरनब गोस्वामी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। इसकी प्रति प्रार्थी पार्टी को दे दी गई है।
-सुशांत बॅनर्जी, टीआई, सिविल लाइन थाना