Congress President Election : छत्तीसगढ़ से 307 डेलिगेट्स करेंगे वोट…देखें

Congress President Election
रायपुर/नवप्रदेश। Congress President Election : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर गहमा गहमी तेज हो गई है। कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए दो उम्मिदवार मल्लिकार्जुन खड़गे और शशी थरुर मैदान में है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव 17 अक्टूबर को होना है। इसके लिए छग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय राजीव भवन में मतदान होंगे। जहां AICC की ओर से बनाए गए प्रदेश के 307 डेलिग्टस वोट करेंगे। चुनाव की तैयारी के संबंध में जानकारी देते हुए कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला का कहना है की अभी दोनो प्रत्याशियों का रायपुर दौरा अभी तय नही हुआ है और दोनो फोन पर ही सभी डेलिगेट्स से संपर्क कर रहे है।
हालांकि प्रदेश निर्वाचन अधिकारी हुसैन उमर दलवाई 15 अक्टूबर को रायपुर पहुचेंगे। जानकारी के मुताबिक अगर दोनो प्रत्याशी रायपुर आते है। तो उनके लिए कांग्रेस भवन में हाल (Congress President Election) उपलब्ध कराने के साथ ही बैठक की व्यवस्था भर की जाएगी।