Congress Office Rajiv Bhawan : कांग्रेस हाई पावर कमेटी की बैठक खत्म अब नेताओं से वन टू वन चर्चा शुरू
वन टू वन चर्चा में मोहाली चौधरी माइक्रो लेवल पर हार का कारण जानने की कोशिश
रायपुर/नवप्रदेश। Congress Office Rajiv Bhawan : दोपहर बाद प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में चल रही प्रदेश कांग्रेस समेत कांग्रेस हाई पावर कमेटी की बैठक खत्म हो गई है। अब वन टू वन चर्चा की जा रही है। केंद्रीय पर्यवेक्षक विरप्पा मोइली और मोहाली चौधरी के साथ सचिन पायलट ने नेताओं से फीडबैक लिया। छत्तीसगढ़ की 11 सीटों की जीत हार की समीक्षा तकरीबन 2 घंटे से ज्यादा वक्त तक चली। नेताओं के द्वारा बताए गए कारणों में हार के पांच प्रमुख कारणों के रूप में पार्टी नेताओं से चर्चा में मामला सामने आया है।
अब वन टू वन चर्चा में मोहाली चौधरी माइक्रो लेवल पर हार का कारण जानेंगे। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में दिल्ली से नेताओं संग छत्तीसगढ़ के कांग्रेसी दिग्गज अकेले-अकेले जो चर्चा करेंगे उसमें खुलकर भड़ास निकाली जाने की उम्मीद है। बता दें कि विधानसभा की हार की हताशा, ध्रुवीकरण और उम्मीदवार और संगठन में समन्वय की कमी को हार की मुख्य वजह माना जा रहा है।
शिकस्त की 5 ख़ास वजह
- विधानसभा की हार की हताशा
- ध्रुवीकरण
- संसाधन की कमी
- उम्मीदवार और संगठन में समन्वय
- प्रचार में बिछड़ना