BIG BREAKING : कोरोना से CONGRESS सांसद की मौत, पीएम मोदी बोले…
नई दिल्ली/ए.। कांग्रेस सांसद (congress mp dies of corona) का कोरोना संक्रमण की वजह से निधन हो गया। यह देश में कोरोना संक्रमण के कारण किसी सांसद की मौत का यह संभवतया पहला मामला (first case of member of parliament death due to corona) है। कोरोना संक्रमण के कारण तमिलनाडु में कन्याकुमारी से कांग्रेस के लोकसभा सदस्य एच वसंतकुमार (h vasant kumar) का कोरोना निधन हो गया है। वे 70 वर्ष के थे।
उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटव आने के बाद 10 अगस्त को वसंतकुमार को चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अपोलो अस्पताल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि हर संभव इलाज के बावजूद कांग्रेस सांसद (congress mp dies of corona) की स्थिति धीरे-धीरे बिगड़ती गई और शुक्रवार को उनका निधन हो गया। यह देश में कोरोना संक्रमण के कारण किसी सांसद की मौत का संभवतया पहला मामला (first case of member of parliament death due to corona) है।
सांसद एच वसंतकुमार (h vasant kumar) के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि लोकसभा सांसद एच वसंतकुमार जी के निधन से दुखी हूं। व्यापार और सामाजिक सेवा के प्रयासों में उनकी प्रगति उल्लेखनीय थी।