Video : कांग्रेस विधायक की अफसर को धमकी - यदि आप महिला नहीं होती तो…

Video : कांग्रेस विधायक की अफसर को धमकी – यदि आप महिला नहीं होती तो…

congress mla threaten sdm, congress mla harsh gehlot, tractor rally on congress in ratlam, navpradesh,

congress mla threaten sdm

Congress MLA Threaten SDM : ट्रैक्टर रैली के बाद वे महिला एसडीएम को धमकी देते हुए कैमरे में कैद हुए हैं

भोपाल। Congress MLA Threaten SDM : मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायक हर्ष गहलोत का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे एक महिला एसडीएम को धमकी देते हुए नजर आ रहे हैं। सलियाना नगर में ट्रैक्टर रैली के बाद वे महिला एसडीएम को धमकी देते हुए कैमरे में कैद हुए हैं।

कथित वीडियो में एसडीएम के साथ कहा सुनी के दौरान कांग्रेस विधायक (Congress MLA Threaten SDM )गहलोत को महिला अफसर से यह कहते हुए सुना जा सकता है कि- यदि आप महिला नहीं होतीें तो मैं आपका कॉलर पकड़ लेता और फिर आपको ज्ञापन सौंपता। नवप्रदेश इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता।

रैली के बाद एसडीएम ऑफिस पहुंचे थे

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना रविवार को रतलाम जिले की सलिआना नगर की है, जो कि मध्य प्रदेश व राजस्थान के बॉर्डर पर बसा है। यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र के लाए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में रैली निकाली थी। रैली के बाद कांग्रेस एमएलए हर्ष के नेतृत्व में लोगों की भीड़ ज्ञापन सौंपने के लिए एसडीएम कार्यालय पहुंची थी। और जब एसडीएम कामिनी ठाकुर ने बाहर आने में समय लिया तो विधायक उन पर भड़क गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *