Congress Legislature Party Meeting Concluded : देवेंद्र की गिरफ़्तारी और बीजेपी सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने बनाई रणनीति

Congress Legislature Party Meeting Concluded : देवेंद्र की गिरफ़्तारी और बीजेपी सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने बनाई रणनीति

Congress Legislature Party meeting concluded :

Congress Legislature Party meeting concluded :

देवेंद्र यादव की रिमांड 7 दिन बढ़ी, वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए देवेंद्र यादव की पेशी हुई महंत बोले- सीएम के निर्देश के बाद 5 लोग मिले

रायपुर/नवप्रदेश। Congress Legislature Party Meeting Concluded : कॉंग्रेस मुख्यालय राजीव भवन रायपुर छग, में आयोजित कांग्रेस विधायक दल की बैठक संपन्न हो गई है। पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के पश्चात् विधायक दल की बैठक मे विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के खिलाफ आंदोलन प्रदर्शन की रणनीति तैयार की गयी है।

बैठक से पूर्व आज रायपुर सेन्ट्रल जेल में पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, भूपेश बघेल समेत कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता पहुंचे थे। राजीव भवन में विधायकों की बैठक के बाद सभी विधायक देवेंद्र यादव से मिलने के लिए रायपुर सेन्ट्रल जेल पहुंचे। फिलहाल देवेंद्र से किसी की मुलाकात नहीं हो पाई है और सभी बाहर खड़े होकर इंतजार कर रहे हैं। महंत बोले- सीएम के निर्देश के बाद 5 लोगों को दी गई अनुमति।

राजीव भवन में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत की अध्यक्षता में सभी विधायकों की बैठक बुलाई गई। मंगलवार की सुबह 11.30 बजे से कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में हुई। इस बैठक में सभी विधायक बुलाए गए थे। इस दौरान बैठक में सरकार को घेरने की रणनीति तैयार की गई।

देवेंद्र यादव की रिमांड 7 दिन बढ़ी

देवेंद्र यादव 7 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजे गए। वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए देवेंद्र यादव की पेशी हुई।

महंत बोले CM साय की जेल में भी दिखी सख्ती

नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने कहा कि, हम यहां मिलने के लिए आए थे। मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर 5 से ज्यादा लोगों को मिलने नहीं दिया गया। हम 5 लोग मैं, भूपेश बघेल, रविंद्र चौबे, उमेश पटेल और लालजीत सिंह राठिया को अनुमति दी गई। विधायकगण को चिंता थी कि देवेंद्र को देखें, लेकिन उन्हें नहीं जाने दिया गया। भूपेश जी ने कहा कि 5-5 करके सबको मिला दो, लेकिन उन्हें तब भी नहीं जाने दिया गया। इस तरह साय जी का प्रशासन यहां भी चुस्त है। हम लोगों ने सलाह दी है कि, न्याय के तरीके से मामले से निपटें। कांग्रेस प्रयास करेगी कि इस न्याय के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करेंगे और आने वाले दिनों में राज्यपाल से मिलेंगे। कांग्रेस प्रयास करेगी कि इस अन्याय के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करेंगे और आने वाले दिनों में राज्यपाल से मिलेंगे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *