Congress Leader Vikram Bais Murder Case : 2 गिरफ्तार, 7 हिरासत में 6 जिलों में छापा
बिलासपुर में पुलिसकर्मियों को गाड़ी से कुचलने के प्रयास का आरोप
रायपुर/बिलासपुर/दुर्ग/नवप्रदेश। Congress Leader Vikram Bais Murder Case : नारायणपुर में कांग्रेस नेता विक्रम बैस की हत्या मामले में बिलासपुर से 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक 2 गिरफ्तार, 7 हिरासत में 6 जिलों में छापा और सर्चिंग जारी है। आरोपियों विश्वजीत नाग और जसप्रीत सिंह जस्सी को पाराघाट टोल प्लाजा के पास से पकड़ा गया है। इसके अलावा भिलाई से भी 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है। अब तक इस मामले में 9 लोगों को पकड़ा जा चुका है।
बताया जा रहा है कि, इस मामले में पुलिस ने अब तक प्रदेश के 6 जिलों में छापेमारी की है। जिसमें नारायणपुर, राजनांदगांव, बिलासपुर, जगदलपुर, कोंडागांव और दुर्ग शामिल है। कांग्रेस नेता की हत्या में 9 से ज्यादा आरोपियों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है।
एसपी रजनेश सिंह ने बताया कि, मंगलवार रात करीब 10.30 बजे चेकिंग के दौरान टोल पर बैरियर को तोड़ते हुए एक गाड़ी आगे निकली। उसका पीछा करते हुए एक को पकड़ा, जबकि गाड़ी में सवार दो आरोपियों ने पुलिसकर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया और भाग निकले।
एक और आरोपी को बुधवार सुबह पकड़ा गया। गाड़ी भी बरामद हो गई है, जबकि तीसरे आरोपी की तलाश कर रहे हैं। इससे पहले नारायणपुर पुलिस ने सुबह दुर्ग क्राइम टीम की मदद से टाउनशिप एरिया के सेक्टर-9 और सेक्टर-7 में छाप मारकर 3 युवकों संजीव सिंह, सैमुएल और राजीव रंजन को पकड़ा है। 2021 में बैंक डकैती मामले में सैमुएल जेल भी जा चुका है।