कांग्रेस नेता ने बताया- कैसे विपक्ष कर रहा मोदी की मदद

कांग्रेस नेता ने बताया- कैसे विपक्ष कर रहा मोदी की मदद

congress, leader, singhavi, opposition,

singhavi

नई दिल्ली। नवप्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता (congress leader) अभिषेक मनु सिंघवी (singhavi) ने शुक्रवार को बताया कि कैसे विपक्ष (opposition) प्रधानमंत्री मोदी (pm modi) की मदद (help) कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खलनायक की तरह पेश करना गलत है और विपक्ष की ओर से ऐसा किया जाना एक तरह से उनकी मदद करना है।

सिंघवी (singhavi) ने कांग्रेस नेता एवं राज्यसभा सदस्य जयराम रमेश के बयान का हवाला देते हुए यह बात कही। सिंघवी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘मैंने हमेशा कहा है कि मोदी को खलनायक की तरह पेश करना गलत है। सिर्फ इसलिए नहीं कि वह देश के प्रधानमंत्री हैं, बल्कि ऐसा करके एक तरह से विपक्ष उनकी मदद (help) करता है।’

इससे पहले रमेश ने अपने ट्वीट में कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन का मॉडल ‘पूरी तरह नकारात्मक गाथा’ नहीं है और उनके काम के महत्व को स्वीकार न करके और हर समय उन्हें खलनायक की तरह पेश करके कुछ हासिल नहीं होने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *