सुबोध-राजेश विवाद कांड में कांग्रेस ने जारी की कारण बताओ नोटिस

सुबोध-राजेश विवाद कांड में कांग्रेस ने जारी की कारण बताओ नोटिस

रायपुर। Municipal body elections in Bilaspur बिलासपुर में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बैठक में विवाद को देखते हुए कांग्रेस ने पूर्व महापौर राजेश पांडे को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसमें कहा गया है कि 27 नवंबर को बिलासपुर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज की उपस्थिति में आगामी नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी के संबंध में बैठक आयोजित की गई थी।
बैठक के पश्चात कांग्रेस भवन में आपके द्वारा यानी राजेश पांडे द्वारा जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री सुबोध हरितवाल के साथ असंसदीय भाषा की प्रयोग करते हुए उनके साथ दुव्र्यवहार किया गया है, जो पार्टी की अनुशासनहीनता के दायरे में आता है।
कांग्रेस पार्टी के विधान उपबंधित प्रावधानों के अनुसार आपको कारण बताओ नोटिस जारी किया जाता है। जिसका लिखित जवाब आपको 24 घंटे के अंदर शहर जिला कांग्रेस को दिया जाना है। आपका जवाब संतोषप्रद नहीं पाए जाने पर आपके विरुद्ध निलंबन/ निष्कासन की कार्यवाही की जा सकती है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *