Congress Is Desperate For ‘Women’s Reservation Bill’: सीएम भूपेश की अपील 2024 के चुनाव में हो लागू
रायपुर/नवप्रदेश। Congress is desperate for ‘Women’s Reservation Bill’ CM भूपेश बघेल ने महिला आरक्षण बिल को लेकर बयान दिया है। सीएम भूपेश बघेल ने कहा बिल का कांग्रेस ने समर्थन किया। शुरू से इस बिल की समर्थक रही है कांग्रेस। उन्होंने कहा जल्द से जल्द 2024 के चुनाव में लागू किया जाए। भारतीय जनता पार्टी चाहती हैं 2029 के बाद आए पर कांग्रेस की मांग हैं 2024 में बिल आना चाहिए।
महिला आरक्षण बिल पर सीएम बघेल ने कहा कि विधानसभा और लोकसभा के सदस्य के लिए महिला आरक्षण बिल लाया गया है। उसको कांग्रेस ने समर्थन किया. लेकिन इसका इंप्लीमेंट तब होगा जब इसका जनगणना हो जाए।
उसके बाद परिसीमन हो जाए, इसमें बरसों लग जाएगा। जबकि सोनिया गांधी ने स्पष्ट कहा कि इसे तत्काल लागू किया जाए। क्योंकि अभी यह होता दिखाई नहीं दे रहा है। 2024 के चुनाव में इसे लागू किया जाना चाहिए।
महिला आरक्षण बिल को लेकर पीसीसी चीफ और सांसद दीपक बैज ने कहा कि महिला आरक्षण बिल आना ही चाहिए. भारतीय जनता पार्टी चाहती हैं 2029 के बाद आए पर कांग्रेस की मांग हैं 2024 में बिल आना चाहिए।
महिला आरक्षण बिल को अमित शाह ने विपक्ष के लिए राजनीतिक उपकरण बताया है. इस पर दीपक बैज ने कहा कि ये अमित शाह के बयान हो सकते हैं कांग्रेस पार्टी इससे सहमत नहीं है. कांग्रेस पहले ही राज्यसभा में बिल ला चुकी है।
Congress is desperate for 'Women's Reservation Bill': सीएम भूपेश की अपील 2024 के चुनाव में हो लागू@ChhattisgarhCMO @dprcg_gov @PMOIndia @RahulGandhi @SoniyaGaurMSME pic.twitter.com/QqnUp7Yi8P
— Nav Pradesh (@Navpradesh) September 21, 2023