भ्रष्टाचारी महापौर के नाम पर वोट मांगने डर रही है कांग्रेस :- मीनल चौबे

भ्रष्टाचारी महापौर के नाम पर वोट मांगने डर रही है कांग्रेस :- मीनल चौबे

नगर निगम चुनाव अंतिम दौर पर भाजपा निगम चुनाव में जीत के लिए आश्वस्त

रायपुर/ (Municipal elections) नगर निगम चुनाव अब अपने अंतिम दौर पर पहुंच चुका है निगम चुनाव जीतने प्रत्याशी अब अपना पूरा दम खम लगा रहे हैं बकौल भारतीय जनता के नेताओं की माने तो रायपुर नगर निगम में भाजपा का परचम लहराने जा रहा है जनता का भरपूर समर्थन भाजपा प्रत्याशियों को मिल रहा है और भाजपा नेताओं का मानना है कि इस बार रायपुर नगर निगम महापौर ऐतिहासिक अंतर से जीतने जा रही है और मीनल चौबे रिकॉर्ड कायम करने जा रही है साथ ही साथ रायपुर नगर निगम में भाजपा पार्षद दल भी बहुमत के साथ बैठेगा भाजपा द्वारा चलाई जा रही जनहितैषी नीतियों और योजनाओं का लाभ भाजपा प्रत्याशियों को जरूर मिलेगा और जनता भाजपा प्रत्याशियों को भर भर के आशीर्वाद भी दे रही है ।
शुक्रवार भाजपा प्रत्याशी मीनल चौबे ने अपने दैनिक जनसंपर्क रैली की शुरुआत रायपुर दक्षिण विधानसभा अंतर्गत भगवती चरण शुक्ल वॉर्ड से की जहां उनकी जनसंपर्क प्रचार रैली में उनके साथ रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल , कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम और दक्षिण विधानसभा के विधायक सुनील सोनी भी उपस्थित थे वॉर्ड भ्रमण करते हुए सभी नेताओं ने जनता से रायपुर नगर निगम में भाजपा के निशान कमल फूल के पक्ष में मतदान का आशीर्वाद मांगा ।
कांग्रेस के प्रचार से पूर्व महापौर का फोटो गायब होना नाकामियों का प्रमाणपत्र :- मीनल चौबे
भाजपा महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे ने अपनी जनसंपर्क रैली के दौरान प्रमुख चौराहों और मोहल्लों पर नुक्कड़ सभाओं को भी संबोधित किया इस दौर मीनल चौबे कांग्रेस और महापौर पर जमकर बरसी उन्होंने कहा कि कल तक जो रायपुर नगर निगम में कांग्रेस पार्टी का ब्रांड चेहरा हुआ करता था आज वही पूर्व महापौर एजाज ढेबर कांग्रेस प्रत्याशियों के प्रचार से पूरी तरह गायब है यह कांग्रेस पार्टी और निगम के महापौर की विफलता का प्रमाण पत्र है उन्होंने कहा यही वजह है कि कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचारी महापौर के नाम लेकर जनता के बीच जाने से डरी हुई है पहली बार निगम चुनाव में कोई पार्टी 15 वर्षों तक रहने के बावजूद अपने कार्यों के आधार पर नहीं अपितु भाजपा के घोषणापत्र की नकल के आधार पर वोट मांग रहे हैं यह कांग्रेस की नैतिक हार है अब बस मतदान और नतीजों की देरी है जिस दिन मतगणना होगी उस दिन चारों तरफ सिर्फ कमल ही कमल खिला दिखेगा उन्होंने आगे कहा कि मैं आपकी आभारी हूं कि आप सभी निगम में परिवर्तन के लिए भरपूर आशीर्वाद प्रदान कर रहे हैं आपके आशीर्वाद और उत्साह को देख कर प्रतीत होता है कि हम ऐतिहासिक जीत दर्ज करने जा रहे हैं ।

कांग्रेसी महापौर ने रायपुर को कबाड़ बनाया , निगम का उन्नयन हमारी प्राथमिकता :- बृजमोहन अग्रवाल
भाजपा के कद्दावर नेता रायपुर लोकसभा सासंद रायपुर नगर निगम चुनाव के संचालक बृजमोहन अग्रवाल आज संसद सत्र के पश्चात पूरे दम खम से निगम चुनाव में प्रत्याशी मीनल चौबे और पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान का आशीर्वाद मांगने जनता के बीच पहुंचे भाजपा में अजेय योद्धा कहे जाने वाले बृजमोहन ने आज जनता को संबोधित करते हुए कहा कि इस निगम चुनाव में आपके बीच छोटी बहन मीनल चौबे है जिन्होंने सदैव एक परिपक्व नेता का परिचय दिया विपक्ष में लगातार निगम की जनता की मांग उनके द्वारा मजबूती से उठाई गई और उसका निवारण भी करवाया वहीं दूसरी तरफ कांग्रेसी महापौर ने रायपुर नगर निगम को कबाड़ बना कर रख दिया है केंद्र से आबंटित स्मार्ट सिटी के करोड़ों के फंड का खुला बंदर बांट हम सभी ने देखा है पर रायपुर नगर निगम की जानत ने ठाना है अब और नहीं सहेंगे बदल के रहेंगे और रायपुर नगर निगम का नए सिरे से विकास करेंगे उन्नयन करेंगे आप सभी ने भाजपा को सदैव अतुलनीय प्रेम और समर्थन दिया अब बारी निगम में परिवर्तन की है अब बारी भाजपा की है , कमल फूल की है और मीनल चौबे की है ।

रायपुर के कार्यकर्ताओं का उत्साह अतुलनीय है आएंगे सकारात्मक परिणाम :- रामविचार नेताम
भाजपा नेता छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री और रायपुर नगर निगम चुनाव की दृष्टि से प्रभारी राम विचार नेताम भी आज रायपुर दक्षिण में जनसंपर्क रैली में शामिल हुए इस दौरान उन्होंने जगह जगह स्थानीय जनता का अभिवादन स्वीकार किया उन्होंने कहा कि रायपुर के कार्यकर्ताओं का उत्साह और जनता से मिल रहे अपार समर्थन और स्नेह रायपुर नगर निगम में सकारात्म परिणाम की तरफ इशारा कर रहा है रायपुर निगम में निश्चित ही भाजपा की महापौर प्रत्याशी बहन मीनल चौबे बड़े मतांतर से जीत दर्ज करने वाली है और निगम में भाजपा पार्षद दल बहुमत से स्थापित होगा महापौर के साथ साथ रायपुर निगम सभापति भी भाजपा का ही बैठेगा ।
महापौर रहते निगम का किया था चहुमुंखी विकास आज हालत बदतर :- सुनील सोनी
पार्षद प्रत्याशियों के लिए जनता से आशीर्वाद मांगा उन्होंने कहा कि मुझे आप सभी ने लगातार अपरिमित प्रेम और स्नेह दिया आपने मुझे रायपुर नगर निगम में महापौर बनाया , लोकसभा से सांसद और अब दक्षिण विधानसभा से विधायक भी बनाया आपका प्रेम साल दर साल बढ़ता रहा और मैं पुनः भाजपा के पक्ष में आपसे सहयोग और आशीर्वाद मांगने आया हूं जिससे रायपुर नगर निगम पुनः विकास की मुख्य धारा में जुड़ सके उन्होंने आगे कहा कि रायपुर महापौर रहते हमने रायपुर निगम का चहुमुंखी विकास की रायपुर से पेयजल की समस्या का निवारण , नया नगर निगम भवन , इंडोर स्टेडियम , आउटडोर स्टेडियम , पार्कों का जीर्णोद्धार और ना जाने कितने ऐसे कार्य जो जनता को सीधे तौर पर प्रभावित करते हैं हमारे द्वारा करवाए गए मगर अफसोस आज रायपुर नगर निगम की हालत बद से बदतर है और इसका मुख्य कारण कांग्रेस और कांग्रेस का महापौर रहा हर बार कांग्रेसी महापौर ने रायपुर निगम की जनता को छला है पर अब और नहीं आपका उत्साह देख के लग रहा है कि रायपुर नगर निगम में परिवर्तन की बयार चल रही है और भाजपा बड़े बहुमत के साथ नगर निगम में स्थापित होने जा रही है ।
आज भाजपा की महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे की जनसंपर्क रैली भगवती चरण वॉर्ड से शुरू हुई जहां उनके साथ भाजपा पार्षद प्रत्याशि अमर गिदवानी प्रचार रथ में सवार होकर जनता से आशीर्वाद मांगा उसके पश्चात महापौर प्रत्याशी की रैली शहीद पंकज विक्रम वॉर्ड पहुंची जहां से वॉर्ड में भाजपा की महिला नेत्री स्वप्निल मिश्रा प्रचार रथ में सवार होकर वॉर्ड की जनता से नगर निगम चुनाव में आशीर्वाद मांगा इसी तरह अरविंद दीक्षित वॉर्ड के युवा प्रत्याशी सचिन मेघानी के पक्ष में , शहीद राजीव पाण्डेय वॉर्ड के बद्रीप्रसाद गुप्ता , मौ. अब्दुल रऊफ वॉर्ड की प्रीति परताले , स्वामी विवेकानंद वॉर्ड में भाजपा नेता मुरली शर्मा , ब्राह्मण पारा वॉर्ड के अजय साहू , सुंदरलाल शर्मा वॉर्ड की सरिता दुबे , भक्त माता कर्मा वॉर्ड के ममता तिवारी और बाबू खूबचंद बघेल वॉर्ड के दुर्गा साहू के पक्ष में मतदान के लिए आशीर्वाद मांगा। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर भाजपा प्रत्याशियों का जनता द्वारा फूलमाला पहनाकर आरती उतार कर स्वागत किया गया भाजपा प्रत्याशियों ने भी सहृदय जनता का अभिवादन स्वीकार किया ।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *