Congress Headquarters ED Raid : छत्तीसगढ़ शराब घोटाला…ईडी ने कांग्रेस मुख्यालय में महामंत्री मलकीत गैदु को थमाया चालान…

Congress Headquarters ED Raid
Congress Headquarters ED Raid : छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित 3200 करोड़ रुपये के शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक और कदम उठाते हुए रविवार, 8 सितंबर 2025 को राजधानी रायपुर स्थित कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में कार्रवाई की। ईडी टीम ने यहाँ प्रदेश कांग्रेस महामंत्री मलकीत सिंह गैदु को सुकमा कांग्रेस भवन मामले से संबंधित चालान की प्रति सौंपी। इस दौरान मुख्यालय परिसर में अचानक हलचल तेज हो गई, हालांकि कांग्रेस की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
इससे पहले जून 2025 में ईडी ने इसी मामले में सुकमा कांग्रेस कार्यालय पर छापेमारी की थी। उस कार्रवाई में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा और उनके पुत्र हरीश लखमा की कई संपत्तियों को अटैच किया गया था। आरोप है कि कवासी लखमा इस पूरे सिंडिकेट का अहम हिस्सा रहे और उनके निर्देश पर ही राज्यभर में अवैध शराब कारोबार(Congress Headquarters ED Raid) को बढ़ावा मिला। फिलहाल वे 16 जनवरी 2025 से जेल में बंद हैं।
रविवार की कार्रवाई में ईडी अधिकारियों ने कांग्रेस मुख्यालय में पहुँचकर निर्धारित प्रक्रिया के तहत चालान कॉपी सौंप दी और औपचारिकताएं पूरी करने के बाद लौट गए। यह कदम स्पष्ट संकेत देता है कि प्रवर्तन निदेशालय(Congress Headquarters ED Raid) इस घोटाले की तह तक जाने के लिए लगातार सक्रिय है।
इस मामले में आने वाले दिनों में और बड़ी कार्रवाइयों की संभावना जताई जा रही है, क्योंकि जांच एजेंसी के निशाने पर अब भी कई नामचीन नेता और कारोबारी बताए जा रहे हैं।